हत्या के बाद से ही युवक चल रहा था फरार
Advertisement
एचएम की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
हत्या के बाद से ही युवक चल रहा था फरार शराब की तस्करी में भी है शामिल बक्सर/नावानगर : डुमरांव पुलिस को दो दिनों से लगातार सफलता मिल रही है. मंगलवार को भी डुमरांव पुलिस ने प्रधानाध्यापक विश्वनाथ सिंह के हत्या के आरोपित को आथर गांव से धर दबोचा. हत्या के बाद से ही युवक […]
शराब की तस्करी में भी है शामिल
बक्सर/नावानगर : डुमरांव पुलिस को दो दिनों से लगातार सफलता मिल रही है. मंगलवार को भी डुमरांव पुलिस ने प्रधानाध्यापक विश्वनाथ सिंह के हत्या के आरोपित को आथर गांव से धर दबोचा. हत्या के बाद से ही युवक फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई थी. दो दिन पहले डुमरांव पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा था, जिसमें इसका भी नाम आया था. नाम आने के बाद डीएसपी कमलापति सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी,
जहां से आथर गांव निवासी सुमेर कुमार उर्फ मालिक को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि शराब की खेप पकड़े जाने के बाद शराब के धंधे में इसकी संलिप्तता सामने आयी, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश बनाने लगी थी. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि सुमेर अपने गांव आया है और जल्द ही झारखंड भागने से तैयारी में है. पुलिस ने बिना समय गंवाये छापेमारी की, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हथियार भी बरामद होने की सूचना है. पुलिस गिरफ्तार सुमेर से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
तीन साल पहले प्रधानाध्यापक की गोली मारकर की गयी थी हत्या : भोजपुर जिले के क्षत्रिय हाइस्कूल के प्रधानाचार्य विश्वनाथ सिंह घटना के दिन डुमरांव स्टेशन से उतर कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सुमेर सिंह ने मंदिर के समीप गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहा था. विदित हो कि इस हत्या के बाद लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त था और हो हंगामा भी हुआ था. इसकी गिरफ्तारी से हत्या के पीछे के राज भी खुलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement