नाटक के माध्यम से शिक्षा पर डाला गया प्रकाश
राजपुर : प्रखंड के खरहना मध्य विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी एकांकी नाटक गोलू-भोलू एवं खूनी दूल्हा भोजपुरी नाटक का मंचन किया गया. नाटक के लेखक सरस ने नाटक के माध्यम से दिखाया है कि किस तरह से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है. नाटक के […]
राजपुर : प्रखंड के खरहना मध्य विद्यालय के प्रांगण में गणतंत्र दिवस के मौके पर हिंदी एकांकी नाटक गोलू-भोलू एवं खूनी दूल्हा भोजपुरी नाटक का मंचन किया गया. नाटक के लेखक सरस ने नाटक के माध्यम से दिखाया है कि किस तरह से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर गिरते जा रहा है. नाटक के माध्यम से शिक्षा में सुधार लाने का प्रयास किया गया. जबकि भोजपुरी नाटक में दहेज के लोभियों पर करारा प्रहार करते हुए समाज से दहेज जैसी विकराल समस्या को समाप्त करने का अपिल की गयी.
कार्यक्रम के दौरान नाटक के निदेशक गुपुत सिंह ने बच्चों के बीच कला का संचार कर उनकी कला को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वहीं, विद्यालय के छात्र विकास कुमार, पूजा कुमारी, पिंटू कुमार एवं राजू ने अपने कला का प्रदर्शन कर लोगों को मुग्ध कर दिया़
चौसा में जागरूकता अभियान परवान पर : चौसा. चौसा व बनारपुर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के बाद प्रशासन द्वारा चौसा प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त करने का प्रयास तेज कर दिया गया है. शेष पंचायतों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रखंड के सभी अधिकारियों के द्वारा विभिन्न पंचायतों में युद्ध स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का प्रयास जारी है और स्वच्छता कर्मी व पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न पंचायतों में शौचालय निर्माण को लेकर जागरूकता रैली व प्रभातफेरी लगा लोगों को जागरूक करने का प्रयास युद्ध स्तर किया जा रहा है. जागरूकता अभियान के माध्यम स्वच्छता कर्मी घर-घर शौचालय बनाने की अपील करते हुए इस स्वच्छ भारत/लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करते हुए शौचालय का उपयोग करने की अपील करते हुए दिखायी दे रहे हैं.