बिहार के महानायक नीतीश कुमार : मुखिया शशिकला
राजपुर : कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही इस पंचायत की मुखिया शशिकला देवी ने अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री को बिहार का महानायक की संज्ञा से संबोधित करते हुए पंचायत का सम्मान बढ़ाने के लिए गौरवान्वित महसूस किया. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में एक तकनीकि संस्थान खोलने की मांग की. इसके बाद राज्य के […]
राजपुर : कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही इस पंचायत की मुखिया शशिकला देवी ने अपने स्वागत भाषण में मुख्यमंत्री को बिहार का महानायक की संज्ञा से संबोधित करते हुए पंचायत का सम्मान बढ़ाने के लिए गौरवान्वित महसूस किया. इसके साथ ही अपने क्षेत्र में एक तकनीकि संस्थान खोलने की मांग की. इसके बाद राज्य के अनुसूचित जाति, जन जाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री 20 घंटा काम करते हैं.
इनके नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास कर रहा है़ इनके सहयोग से ही विगत दो सप्ताह पहले मंगरांव, नागपुर, डेहरी सहित छह पंचायतों में सूखे से निजात के लिए निकृष पंप कैनाल बनाने की मंजूरी मिल गयी है. खनन एवं भूतत्व विभाग मंत्री भुनेश्वर सिंह ने कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री ने सात निश्चय का संकल्प ले लिया है़