गैस उपभोक्ता होंगे कैशलेस

पहल Âगैस उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट से पैसे की कर सकते हैं बचत बक्सर : बक्सर अब कैशलेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसे लेकर जिले की गैस एजेंसियों ने भी पहल शुरू कर दी है. यदि आप गैस उपभोक्ता हैं, तो सिलिंडर लेकर उसका घर बैठे ही डिजिटल वॉलेट से पेमेंट कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2017 12:21 AM

पहल Âगैस उपभोक्ता डिजिटल पेमेंट से पैसे की कर सकते हैं बचत

बक्सर : बक्सर अब कैशलेस की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसे लेकर जिले की गैस एजेंसियों ने भी पहल शुरू कर दी है. यदि आप गैस उपभोक्ता हैं, तो सिलिंडर लेकर उसका घर बैठे ही डिजिटल वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट के बाद गैस सिलिंडर सीधे आपके घर तक पहुंच जायेगा. सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए छूट भी दे रही है. ऐसे में आपको गैस की कीमत में पांच रुपये की बचत भी होगी. एक सिलिंडर के लिए उपभोक्ताओं को 681.80 रुपये देना पड़ता है. फिलहाल यह सुविधा हॉकरों को नहीं मिली है, लेकिन गैस उपभोक्ता डायरेक्ट एजेंसी से डिजिटल पेमेंट के लिए जुट सकते हैं.
शहर में एलपीजी के करीब 80 हजार परिवार हैं. डिजिटल पेमेंट करने के लिए पहले आपको अपने स्मार्ट फोन पर इ-वॉलेट डाउनलोड करना होगा. फिर उसमें सिलिंडर के दाम बराबर राशि वितरक को ट्रांसफर करना पड़ेगा. कुंवर विजय गैस एजेंसी समेत अन्य एजेंसियों में इसको लेकर ग्राहकों को जानकारी दी जा रही है.
तीन तरीके से कर सकेंगे पेमेंट
डिजिटल वॉलेट : स्मार्टफोन पर इ-वॉलेट डाउनलोड करके केशलैस पेमेंट कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से भी उपभोक्ता गैस एजेंसी को पेमेंट कर सकते हैं.
स्वैप मशीन : सभी गैस एजेंसियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र अपने यहां स्वैप मशीन लगा लें, ताकि कैश पेमेंट की सुविधा दी जा सके. इसके लिए गैस एजेंसियों ने जिले के विभिन्न बैंकों में स्वैप मशीन के लिए आवेदन दिया गया है, पर अब तक नहीं लग पाया है.
पेटीएम : गैस एजेंसियों को पेटीएम से भी पेमेंट करने की सुविधा दी गयी है, अगर कोई उपभोक्ता चाहते हैं, तो पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं. कुछ एजेंसियों ने यह सुविधा देने शुरू कर दी है.
अप्रैल तक 100 फीसद केशलैस की सुविधा : सरकारी स्तर पर सभी गैस एजेंसियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां उपभोक्ताओं को अप्रैल तक हर हाल में 100 फीसद केशलैस की सुविधा मुहैया कराएंगे . यानी करीब 80 हजार उपभोक्ताओं को यह सुविधा मिल सकेगी. आपूर्ति विभाग ने इसके लिए निर्देश दिया है.
अभी पांच प्रतिशत हो रहा डिजिटल पेमेंट : शहर में पांच गैस एजेंसियां हैं. कुल 80 हजार उपभोक्ता हैं. इनको केशलैस पेमेंट के तीन सुविधाएं दी गयी हैं. उपभोक्ता को इससे काफी सहूलियत मिलेगी. लगभग सभी गैस एजेंसियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version