ऑटो व कार की टक्कर में बाल-बाल बचे लोग
घटना चौसा-मोहनियां मार्ग के अखौरीपुर गोला की चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्यमार्ग स्थित अखौरीपुर चौसा गोला-बनारपुर गांव के बीच पुलिया के समीप आॅटो व कार की जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों वाहन आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. जबकि अॉटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग मामूली रूप से […]
घटना चौसा-मोहनियां मार्ग के अखौरीपुर गोला की
चौसा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-मोहनिया मुख्यमार्ग स्थित अखौरीपुर चौसा गोला-बनारपुर गांव के बीच पुलिया के समीप आॅटो व कार की जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों वाहन आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. जबकि अॉटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे यात्रियों से भरा अॉटो चौसा की ओर आ रहा था, तभी उक्त घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से जा रही एक कार ने सीधे टक्कर मार दी.दोनों वाहनों की टक्कर से अॉटो में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी.
इस घटना में आॅटो में सवार दो बच्चे व तीन चार की संख्या में महिला यात्रियों को हल्की चोटे आयीं हैं. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायलों को सुरक्षित निकाला गया.