नहीं पास हुआ नक्शा बना लिया मकान
दस लोगों को नगर पर्षद ने भेजा नोटिस नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनानेवाले कई गण्यमान्य लोगों पर भी होगी कार्रवाई बक्सर : बक्सर नगर पर्षद ने बिना नक्शा पास कराये मकान बनानेवाले गृह स्वामियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. नगर पर्षद ने दस लोगों को नोटिस भेजा है. सभी से समय सीमा […]
दस लोगों को नगर पर्षद ने भेजा नोटिस
नक्शा के अनुरूप मकान नहीं बनानेवाले कई गण्यमान्य लोगों पर भी होगी कार्रवाई
बक्सर : बक्सर नगर पर्षद ने बिना नक्शा पास कराये मकान बनानेवाले गृह स्वामियों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. नगर पर्षद ने दस लोगों को नोटिस भेजा है. सभी से समय सीमा के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा गया है, ताकि उनका पक्ष जाना जा सके. इन्हें तीन फरवरी तक समय दिया गया है. नोटिस भेजनेवालों में सब्जी मंडी के तुलसी देवी, कलेक्टेरियट रोड के मुन्ना, बाइपास रोड के अनिल मानसिंहका, बाइपास रोड के संजय सिंह, पीपी रोड के सुरेश शर्मा, बंगला घाट के बबलु पासवान, पीपी रोड के प्रमोद अग्रवाल एवं पुस्तकला रोड के मनोज जायसवाल के विरुद्ध नगर पर्षद ने बिना नक्शा पास हुए मकान बनाने का नोटिस भेजा है.
वहीं, नक्शा के मापदंड के अनुरूप नहीं बनाये जाने पर अांबेडकर चौक के कृष्णा कुमार को नप ने नोटिस भेजा है. इतना ही नहीं नक्शा के विरुद्ध कई गण्यमान्य लोगों ने भी अपना मकान बनाया है, जिसको नगर पर्षद के कर्मचारी चिह्नित करने में लगे हैं. विभाग के जेइइ संदीप पांडेय ने बताया कि कई गण्यमान्य लोग भी नक्शा के मापदंड के अनुरूप मकान नहीं बनाये हैं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए नोटिस भेजा रहा है.