10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरा छटा, फिर भी ट्रेनों की नहीं बढ़ी रफ्तार

पांच घंटे से लेकर 18 घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें ट्रेनों के इंतजार में यात्री घंटों स्टेशन पर ठिठुर रहे बक्सर : कोहरा के छटने के बाद भी ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ी है. अभी भी पांच घंटे से लेकर 18 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पर ट्रेनें पहुंच रही हैं, […]

पांच घंटे से लेकर 18 घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें

ट्रेनों के इंतजार में यात्री घंटों स्टेशन पर ठिठुर रहे
बक्सर : कोहरा के छटने के बाद भी ट्रेनों की रफ्तार नहीं बढ़ी है. अभी भी पांच घंटे से लेकर 18 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पर ट्रेनें पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण जहां ट्रेनें काफी विलंब से चल रही थीं. इसका बहाना बनाकर रेलवे अधिकारी अपना पल्ला झाड़ ले रहे थे, लेकिन अब तो कोहरा भी पूरी तरह छट गया है. इसके बाद भी ट्रेनों का लेटलतीफ परिचालन यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मंगलवार को आनंद बिहार से चल कर भागलपुर को जानेवाली गरीब रथ अपने निधार्रित से समय से करीब 18 घंटे से देरी से चल रही है.
यह ट्रेन बुधवार की सुबह बक्सर स्टेशन पर आने का अनुमान है. वहीं, दिल्ली से आनेवाली अधिकांशत ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच घंटे से लेकर 18 घंटे की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब से चलनेवाली ट्रेनों से इसका असर रेल यात्रियों पर पड रहा है. तीन घंटे के सफर को पूरा करने में यात्रियों को एक दिन लग जा रहा है. बता दें कि घने कोहरे के चलते जनवरी माह में कई ट्रेनें विश्व रिकार्ड बनायी हैं, जिसमें 72 घंटे की देर कोटा-पटना ने विश्व रिकार्ड कायम किया था. वहीं, 62 घंटे की देरी से चल कर गरीब रथ ने भी विश्व रिकार्ड बनाया था. हाल के दिनों में कई ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई है. कई जगहों पर कॉशन बरता जा रहा है. कई जगहों पर तो पटरी को देखते हुए गति सीमा भी निर्धारित कर दी गयी है. इससे ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है. मंगलवार को बरुना और डुमरांव के बीच कॉशन के कारण आधा घंटे तक ब्लॉक रहा, जिस कारण लोकमान्य तिलक, बिहिया, हावड़ा हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस रघुनाथपुर तो श्रमजीवी एक्सप्रेस आरा में आधा घंटा तक खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें