धमकी के बाद बढ़ी स्टेशन की सुरक्षा
बक्सर : बिहार के आठ स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद बक्सर स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की भी निगरानी कड़ी कर दी गयी है. गरीब रथ को आइएसआइ आतंकवादियों के उड़ाने की धमकी देने के बाद रेल प्रशासन चौकसी कड़ी कर दी है. धमकी मिलने […]
बक्सर : बिहार के आठ स्टेशन को उड़ाने की धमकी के बाद बक्सर स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक की भी निगरानी कड़ी कर दी गयी है. गरीब रथ को आइएसआइ आतंकवादियों के उड़ाने की धमकी देने के बाद रेल प्रशासन चौकसी कड़ी कर दी है. धमकी मिलने के बाद रेलवे ट्रैक और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.
साथ ही गरीब रथ में पहले की अपेक्षा अधिक सुरक्षा बलों को लगाया गया है. पुलिसवाले ट्रेनों में सघन तलाशी कर रहे हैं. आने-जानेवाले लोगों पर आरपीएफ और जीआरपीएफ के जवान अच्छी तरह से निगरानी रख रहे हैं. वहीं, यात्री को अपने सामान की जांच करने में काफी परेशानी हो रही है.
पुलिसवाले हर आने-जानेवाले लोगों पर भी खास नजर रख रही है. जांच को लेकर यात्रियों में हड़कंप मच गया है. बुधवार को बक्सर स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने कहा कि ऐसे पहले कभी जांच नहीं की जाती थी, लेकिन आज लगता है कि बक्सर को दिल्ली स्टेशन बना दिया गया है. वहीं, स्टेशन में प्रवेश करनेवालों की सघन तलाशी ली जा रही है. यही नहीं स्टेशन परिसर में आनेवाले वाहनों की भी जांच की जा रही है. इन स्टेशनों को उड़ाने की मिली है धमकी : बिहार के आठ रेलवे स्टेशन को आइएसआइ ने उड़ाने की धमकी दी है, जिसमें पटना जंकशन, पटना साहिब स्टेशन, राजेंद्रनगर ट्रर्मिनल, दानापुर,
भागलपुर, पूर्णिया और मोतिहारी स्टेशन को उड़ाने की साजिश रच रहे हैं. आइबी ने रेलवे को रिपोर्ट दिया है कि बिहार के आठ रेलवे स्टेशनों को आतंकवादी उड़ाने की साजिश रच रहे हैं. वहीं, आतंकवादियों ने आनंद बिहार से चल कर पटना आनेवाली गरीब रथ को भी बम से उड़ाने की धमकी दी है. रेलवे ने गरीब रथ की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
इस संबंध में जीआरपी के थानाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यालय से आदेश आने के बाद बक्सर स्टेशन की सुरक्षा पहले से काफी सख्ती कर दी गयी है.