14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाट में जा गिरी कार बाल-बाल बचे लोग

चौसा : चौसा-मोहनियां मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला-बनारपुर गांव के बीच स्थित तीखा मोड़ के पास बुधवार को तेज रफ्तार में आ रही मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो हवा में उड़ती हुई सीधे जाकर चाट में जा गिरी. शुक्र था कि कार में सवार सभी लोग बच गये, उन्हें कुछ नहीं हुआ. […]

चौसा : चौसा-मोहनियां मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला-बनारपुर गांव के बीच स्थित तीखा मोड़ के पास बुधवार को तेज रफ्तार में आ रही मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो हवा में उड़ती हुई सीधे जाकर चाट में जा गिरी. शुक्र था कि कार में सवार सभी लोग बच गये, उन्हें कुछ नहीं हुआ. कारचालक जब तक कुछ समझ पाता महज कुछ सेकेंड में यह सबकुछ हो गया.कार में चार लोग सवार थे. सभी जल्दी गेट खोल कर बाहर भागे. कार भी पूरी तरह सुरक्षित दिख रही थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक अगर जल्दीबाजी में स्टेयरिंग को घुमाया होता, तो कार जरूर पलटती. यह संयोग ही था कि कार खाई में पलटी और किसी को चोट तक नहीं आयी. चौसा-मोहनियां मार्ग पर उक्त तीखे मोड़ के पास अक्सर दुर्घटना होती है. पथ निर्माण विभाग ने यहां तीखा मोड़ होने का बोर्ड भी नहीं लगाया है और न ही कोई प्रतीक चिह्न दर्शाया गया है. चिकनी सड़क के बीच तीखा मोड़ होने से डेंजर जोन बन चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें