ट्रक ने तीन को रौंदा, एक की मौत
दुखद. आरा-बक्सर एनएच पर पुराना भोजपुर के समीप हुआ हादसा घटना के बाद मची अफरातफरी, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, मौके पर पहुंची पुलिस बक्सर/डुमरांव : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बुधवार को बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला. इससे मौके पर ही एक की […]
दुखद. आरा-बक्सर एनएच पर पुराना भोजपुर के समीप हुआ हादसा
घटना के बाद मची अफरातफरी, पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, मौके पर पहुंची पुलिस
बक्सर/डुमरांव : आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बुधवार को बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला. इससे मौके पर ही एक की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक व उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिये. पुलिस ने किसी तरह से जाम को हटाया. अनुसार औद्योगिक थाना क्षेत्र के मझरिया गांव निवासी मुन्ना अली अपने साथी राजेश और राजा के साथ सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान आरा की तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद डाला,
जिससे मुन्ना अली की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस घटना में राजा और राजेश गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर है. इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो चालक काफी तेज गति से वाहन को चला रहा था. घटना के वक्त तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे.
इंसेट में लगा देंगे
नावानगर : बासुदेव ओपी के डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर बासुदेव गांव के पास अनियंत्रित स्काॅर्पियो की चपेट में आ जाने से बासुदेव पासी टोला निवासी रूपा कुमारी पिता भरत पासी उम्र 10 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जिससे नाराज ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर दिया गया. लेकिन, बासुदेव ओपी प्रभारी अशोक कुमार द्वारा समझाकर महज कुछ मिनटों में ही जाम को हटवा दिया गया. उक्त बच्ची सड़क पार कर रही थी की मालियाबाग के तरफ से डुमरांव की ओर जा रही स्काॅर्पियो ने धक्का दे दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी.