परिजन बोले, संजय की हुई हत्या
शोक. रजरप्पा में गला काटनेवाले जवान का हुआ अंतिम संस्कार सीआरपीएफ के जवान ने रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को काट लिया था गला बक्सर : झारखंड के रजरप्पा में अपना िसर काट कर माता को चढ़ानेवाले जवान संजय नट का शव बुधवार की देर शाम रजरप्पा से उसके पैतृक गांव बलिहार पहुंचा, जहां उसका अंतिम […]
शोक. रजरप्पा में गला काटनेवाले जवान का हुआ अंतिम संस्कार
सीआरपीएफ के जवान ने रजरप्पा मंदिर में मंगलवार को काट लिया था गला
बक्सर : झारखंड के रजरप्पा में अपना िसर काट कर माता को चढ़ानेवाले जवान संजय नट का शव बुधवार की देर शाम रजरप्पा से उसके पैतृक गांव बलिहार पहुंचा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान जवान को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. जवान की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग बस यही कह रहे हैं कि संजय ऐसा नहीं कर सकता था.