बेऊर थाने के प्रभारी समेत सभी स्टाफ लाइन हाजिर
पटना : प्रदेश में शराब को लेकर पहली बार पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. पटना के बेऊर थाने के थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय समेत सभी 29 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इनमें आठ एसआइ […]
पटना : प्रदेश में शराब को लेकर पहली बार पुलिस अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी है. पटना के बेऊर थाने के थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय समेत सभी 29 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उन्हें पुलिस लाइन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इनमें आठ एसआइ और एएसआइ और 20 जवान हैं. राकेश कुमार यादव को बेऊर का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ही आठ एसआइ व एएसआइ और 20 जवानों को भी वहां तैनात कर दिया गया है.
बेऊर थाना क्षेत्र में शराब की तस्कर और बिक्री में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की सूचना के बाद डीआइजी (सेंट्रल) शालिन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. एसएसपी मनु महाराज ने एसपी (पश्चिम) रवींद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. यह टीम इसकी जांच करेगी कि कौन-कौन लोग शराब के धंधे में संलिप्त है या फिर संरक्षण दे रहे थे.हाल में फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष को भी हटाया गया था : शराब को लेकर पहले भी एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों पर कार्रवाई हो चुकी है और उन्हें पद से हटाया जा चुका है.
हाल में ही फुलवारीशरीफ के थानाध्यक्ष को हटाया गया था. साथ ही दारोगा व एएसआइ पर भी कार्रवाई हो चुकी है. लेकिन, एक साथ पूरे थाने के पदाधिकारियों पर एक साथ कार्रवाई प्रदेश में शराबबंदी के बाद पहली बार है. सरकार ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि शराब की तस्करी या बिक्री के बारे में किसी भी थाना क्षेत्र से सूचना मिलती है, तो थानाध्यक्ष के साथ ही थाने के सभी पदाधिकारियों और जवानों पर कार्रवाई की जायेगी. शराब की एक खेप को पैसे लेकर छोड़ने की मिली थी जानकारी : सूत्रों के अनुसार डीआइजी शालिन को हाल में ही जानकारी मिली थी कि बेऊर पुलिस ने शराब की एक खेप पकड़ी थी. लेकिन, पैसा लेकर उसे छोड़ दिया गया. इसके अलावा शराब से जुड़ी कई अन्य जानकारियां डीआइजी को लगातार उनके सूचक से मिल रही थीं.
मुझे सूचना मिली थी कि बेऊर में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से शराब की तस्करी हो रही है. प्रथमदृष्टया कुछ तथ्यों में सत्यता पायी गयी है. जांच बाधित न हो, इसलिए थानाध्यक्ष व अन्य सभी स्टाफ को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. जांच में जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाये जायेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
शालिन, डीआइजी (सेंट्रल)