ओडीएफ वार्डों में भी खुले में शौच करते दिखे लोग

बक्सर : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हुए सर्वे में बक्सर का ग्रेडिंग कोई खास अच्छा होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. कई बिंदुओं पर दिल्ली से आयी सर्वेक्षण टीम ने नाराजगी भी जाहिर की है. जिसका असर ग्रेडिंग पर पड़ेगा. सर्वेक्षण टीम ने खुले में शौच पर सवाल खड़ा किया है. कई ओडीएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 4:19 AM

बक्सर : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हुए सर्वे में बक्सर का ग्रेडिंग कोई खास अच्छा होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. कई बिंदुओं पर दिल्ली से आयी सर्वेक्षण टीम ने नाराजगी भी जाहिर की है. जिसका असर ग्रेडिंग पर पड़ेगा. सर्वेक्षण टीम ने खुले में शौच पर सवाल खड़ा किया है. कई ओडीएफ वार्डों में भी लोग खुले में शौच करते देखे गये हैं. जिस पर सर्वेक्षण टीम की नजर पड़ी है. वहीं, शहर में हर दिन डोर-टू-डोर कचरा उठाव में लापरवाही भी सामने आयी है.

दरअसल, कम सफाई कर्मियों के कारण शहर के घरों से हर दिन कूड़ा का उठाव नहीं हो पाता है. यह भी सर्वे की टीम ने आकलन की है. हालांकि नगर पर्षद ने सड़कों और नालियों की सफाई कर शहर को बेहतर स्वच्छता की ओर इंगित करने की कोशिश की. पर शहर के बीचो-बीच कूड़े के डंपिंग से स्वच्छता पर प्रश्न खड़ा हुआ. बक्सर शहर के लोग बताते हैं कि स्वच्छता टीम आने की सूचना भी नगर पर्षद ने व्यापक तौर पर नहीं फैलाया और न ही प्रचार-प्रसार किया. जिसके कारण ग्रेडिंग में नीचे पायदान पर बक्सर का स्थान जा सकता है. उल्लेखनीय है कि देश भर में स्वच्छता सर्वे के अंतर्गत 500 शहरों का सर्वे कर स्वच्छता ग्रेडिंग करना है.
नप ने स्वच्छता को लेकर लोगों को नहीं किया जागरूक
दिल्ली से आयी टीम ने सर्वेक्षण कर जतायी नाराजगी
देश भर में 500 शहरों का सर्वे कर देनी है ग्रेडिंग

Next Article

Exit mobile version