VIDEO : बक्सर-नवाद हॉल्ट के बीच रेल ट्रैक के पास बम धमाका, जांच में जुटे अधिकारी
मंगलेश तिवारी बक्सर: मुगलसराय-दानापुर रेलखंड में बक्सर स्टेशन से दो किमी पूरब नदांव हॉल्ट के पास ट्रैक पर सोमवार को जोरदार धमाका हुआ. हालांकि, बम की मारक क्षमता कम होने के कारण विस्फोट से पटरियों और मौके पर गुजर रही वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस को कोई खास क्षति नहीं हुई. धमाके के बावजूद ट्रेन आगे सरकती चली […]
मंगलेश तिवारी
बक्सर: मुगलसराय-दानापुर रेलखंड में बक्सर स्टेशन से दो किमी पूरब नदांव हॉल्ट के पास ट्रैक पर सोमवार को जोरदार धमाका हुआ. हालांकि, बम की मारक क्षमता कम होने के कारण विस्फोट से पटरियों और मौके पर गुजर रही वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस को कोई खास क्षति नहीं हुई. धमाके के बावजूद ट्रेन आगे सरकती चली गयी. बाद में उसे कुछ आगे जाकर रोका गया. लेकिन, धमाके की आवाज सुन कर लोग चलती ट्रेन से कूद कर इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान करीब 40-50 लोगों को आंशिक चोटें भी आयीं. ट्रेन में सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोगों को ट्रेन से कूद देख वहां पर रेल पुल का निरीक्षण करने गये मंडल सहायक अभियंता शशि कुमार ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखायी. इस दौरान करीब 30 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.
बक्सर में ट्रैक पर विस्फोट-1 pic.twitter.com/f5CSjNSg7F
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 6, 2017
कई ट्रेनों को बक्सर में रोका गया
जानकारी के मुताबिक घटना के कारण पूरे दानापुर डिवीजन में हड़कंप मचा रहा और आला अधिकारी पल-पल की जानकारी लेते रहे. धमाका डाउन लाइन पर दोपहर करीब 11:52 बजे हुआ. धमाके की आवाज इतनी अधिक थी कि उसकी गूंज करीब दो किमी दूर तक सुनायी दी, जिसके कारण गांव के लोग घरों से बाहर निकल गये. धमाका उस वक्त हुआ, जब डाउन लाइन पर 13134 डाउन वाराणसी सियालदह एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन से खुलने के बाद अपनी रफ्तार पकड़ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके के वक्त ट्रेन की आधी से अधिक बोगियां गुजर चुकी थीं. ट्रैक पर विस्फोटक के पीले निशान के अलावा एक लाल रंग का नया गमछा पुलिस ने बरामद किया है.
बक्सर विस्फोट-2 pic.twitter.com/1TOe1Z5kAi
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) February 6, 2017
पुलिस ने बरामद की है संदेहास्पद चीज
पुलिस ने कई संदेहास्पद चीजों को भी बरामद किया है, जिनकी जांच की जा रही है. साथ ही विस्फोट के लिए कैसे विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. जिसकी जांच के लिए विशेषज्ञ को बुलाया गया है. घटना जासो व कनसही गांव के बीच जगजीवन नगर के सामने रेल पोल संख्या केएम 659 के 19 व 20 के बीच हुआ. विस्फोट का स्थल ट्रैक के बगल में दिख रहा है. आरपीएफ कमांडेंट चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि प्रथमदृष्टया विस्फोट ट्रेन की बोगी से ही किया गया लगता है. धमाके की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश प्रसाद, रेल थाना के एसआइ महंत प्रसाद व मुफस्सिल थाने की इटाढ़ी पुलिस चौकी के इंचार्ज दल-बल के साथ अन्य कई अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गये.