सड़क हादसे में महिला मरी
हादसा. आक्रोशित लोगों ने किया बवाल, जाम की सड़क बक्सर : सोमवार की सुबह करीब केंद्रीय कारा के समीप ठोरा पुल पर मोटरसाइकिल तथा ट्रक के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार महिला का इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है. जब इटाढ़ी थाना के हकीमपुर गांव […]
हादसा. आक्रोशित लोगों ने किया बवाल, जाम की सड़क
बक्सर : सोमवार की सुबह करीब केंद्रीय कारा के समीप ठोरा पुल पर मोटरसाइकिल तथा ट्रक के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार महिला का इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की है. जब इटाढ़ी थाना के हकीमपुर गांव में रहनेवाली कंचन देवी अपने देवर संदीप मिश्रा के साथ वापस गांव लौट रही थी. इसी दौरान ठोरा पुल पर ट्रक की चपेट में आ गयी.
बताते चलें कि विगत रात महिला तथा उसका देवर सदर अस्पताल में रूक कर अपने एक रिश्तेदार का इलाज कराये थे, जिसके बाद वे दोनों मोटरसाइकिल से वापस गांव लौट रहे थे. घटना के बाद महिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर चोट होने की वजह से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही लोगों ने शव को सड़क पर रख प्रशासन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित लोग सदर अस्पताल में भी देर तक हंगामा करते रहे, जिसके चलते न सिर्फ अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बना रहा, बल्कि सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर एवं खलासी गाड़ी को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गये. उक्त ट्रक पर मैदा लदा हुआ था. घटना के बाद हरकत में आयी पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास की, लेकिन लगभग दो घंटे तक लोग सड़क पर शव रखकर नारेबाजी करते रहे. बाद में पुलिस द्वारा उन्हें किसी तरह समझा बुझा कर मामले को शांत किया गया. ज्ञातव्य हो कि बक्सर की सड़कें ट्रैफिक के नियमों के उल्लंघन एवं अतिक्रमण के कारण पूरी तरह खतरनाक हो चुकी है. तथा औसतन प्रत्येक सप्ताह जिले में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है.