पिटाई से जख्मी वृद्ध की मौत पर शहर में हंगामा
पान थूकने का विरोध करने पर की गयी थी पिटाई दो दिनों तक मौत से होती रही जंग बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के तिलक राय हाता के आदर्श नगर गांव में दो दिन पूर्व हुई मारपीट में जख्मी वृद्ध बबुआ राम की मौत इलाज के दौरान पटना में रविवार को हो […]
पान थूकने का विरोध करने पर की गयी थी पिटाई
दो दिनों तक मौत से होती रही जंग
बक्सर : सिमरी थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत के तिलक राय हाता के आदर्श नगर गांव में दो दिन पूर्व हुई मारपीट में जख्मी वृद्ध बबुआ राम की मौत इलाज के दौरान पटना में रविवार को हो गयी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को बक्सर सिंडिकेट के पास मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना था कि घटना को अंजाम देने के बाद भी संलिप्त व्यक्ति सरेआम घूम रहे हैं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. नारेबाजी कर रहे लोग पुलिस अधीक्षक के आने की मांग पर अड़े हुए थे. बताते चलें कि दो दिन पूर्व बबुआ राम अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी बीच उसी गांव के दो युवक पान खाकर मोटरसाइकिल से निकल रहे थे तथा उनके द्वारा बबुआ राम पर पान थूक दिया गया था,
जिसका उन्होंने विरोध किया था. इसके बाद कथित रूप से दोनों युवकों ने उनकी जम कर पिटाई कर दी थी, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गये थे. बाद में बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया था, जहां इलाज के क्रम में रविवार को उनकी मौत हो गयी.
उग्र लोगों का कहना था कि पीड़ित ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, लेकिन उल्टा उसे ही मारपीट कर भगा दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ दोनों युवक खुलेआम घूमते रहे हैं.सोमवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे बबुआ राम के शव के साथ नारेबाजी करते हुए दर्जनों लोग पुलिस अधीक्षक के निवास की तरफ बढ़ने लगे, जिन्हें पुलिस द्वारा गोलंबर पर रोक दिया गया.
शव के साथ उपस्थित लोग और अधिक उग्र हो गये तथा पुलिस के साथ लोगों के बीच हाथापाई भी होने लगी. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सिंडिकेट के पास मुख्य मार्ग पर ही रखकर सड़क जाम कर दिया.
इस संबंध में सदर डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि मामले में संलिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा तथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.