कार्ड का नंबर पूछ 1.50 लाख रुपये की कर ली खरीदारी
रिटायर्ड कक्षपाल समेत दो को साइबर अपराधियों ने लगाया लाखों का चूना बक्सर : साइबर शातिरों ने जहां आम आदमी की नींद उड़ा रखी है, वहीं, पुलिस के लिए दिन-प्रतिदिन चुनौती बनते जा रहे हैं. जिले में साइबर अपराधियों की गतिविधियां इन दिनों काफी बढ़ गयी है. अब तक बक्सर जिले में जनवरी माह में […]
रिटायर्ड कक्षपाल समेत दो को साइबर अपराधियों ने लगाया लाखों का चूना
बक्सर : साइबर शातिरों ने जहां आम आदमी की नींद उड़ा रखी है, वहीं, पुलिस के लिए दिन-प्रतिदिन चुनौती बनते जा रहे हैं. जिले में साइबर अपराधियों की गतिविधियां इन दिनों काफी बढ़ गयी है. अब तक बक्सर जिले में जनवरी माह में केवल 12 लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं. इस बार साइबर अपराधियों के झांसे में सेंट्रल जेल के रिटायर कक्षपाल समेत दो लोग रहे. जो झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई एक मिनट में ही गंवा दिये. जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल के सेवानिवृत्त कक्षपाल हीरालाल चौधरी ने बताया कि उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करनेवाला व्यक्ति अपने को एसबीआइ का मैनेजर बताकर कार्ड बंद होने की बात कही.
उसने कहा कि अपने कार्ड पर अंकित नंबर को बताएं, जिसके बाद इसकी जानकारी देते ही खाते से एक लाख 49 हजार 999 रुपये की ऑनलाइन मार्केटिंग हो गयी. मैसेज आते ही होश उड़ गये. वहीं, दूसरी तरफ ठठेरी बाजार निवासी विनय कुमार को भी साइबर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और ऑनलाइन उनके खाते से करीब 40 हजार रुपये निकाल लिए. इस घटना के बाद नगर थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल मोबाइल नंबर के जरिये अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
मामले की होगी जांच
साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए जन जागरूकता काफी अहम है. हालांकि साइबर क्राइम में फेक सिम बेचनेवालों पर भी कार्रवाई हो रही है. देर-सबेर सभी निश्चित तौर पर पकड़े जायेंगे. इसके लिए पुलिस पटना में स्थित आर्थिक अपराध शाखा से लगातार संपर्क में रहती है. कई मामलों का खुलासा हो चुका है.
उपेंद्र शर्मा, एसपी