मैच में निमेज व बिहिया की टीमें बराबरी पर रहीं
डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के चौगाईं खेल मैदान में जागो किसान के बैनर तले स्वच्छता कप में निमेज बनाम बिहिया के बीच फुटबाॅल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन मसर्हिया पंचायत के मुखिया शिवजी प्रसाद व बीडीसी सच्चिदानंद साह ने किया. संचालन राजकुमार व मंटू यादव ने किया. अतिथियों ने खेल के दौरान खिलाड़ियों से परिचय […]
डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के चौगाईं खेल मैदान में जागो किसान के बैनर तले स्वच्छता कप में निमेज बनाम बिहिया के बीच फुटबाॅल मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन मसर्हिया पंचायत के मुखिया शिवजी प्रसाद व बीडीसी सच्चिदानंद साह ने किया. संचालन राजकुमार व मंटू यादव ने किया. अतिथियों ने खेल के दौरान खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि समाज व क्षेत्र में खेल के माध्यम से ही समरसता कायम होती है. ऐसे ही खिलाड़ी देश व गांव का नाम रोशन करते हैं.
वहीं जिला पार्षद सह जागो किसान के संयोजक अरविंद प्रताप उर्फ बंटी शाही ने कहा कि स्वच्छता कप के माध्यम से हमेशा क्षेत्र के खिलाड़ियों के द्वारा स्वच्छता के लिए लोगों जागरूक किया जायेगा, ताकि लोग इसे अपनाते हुए स्वच्छ समाज व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें. स्वच्छता कप में टॉस बिहिया ने जीता. मैच बराबरी पर समाप्त हुआ. मौके पर सुभाष यादव, सुगन पांडेय, पिंटू सर, चिरकुट राम, गोपाल साह, उपेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.