आज से शुरू होगी जन वेदना पंचायत : हर्षवर्धन
बक्सर : केंद्र सरकार द्वारा जन विरोधी नीति नोटबंदी जो मोदी जी द्वारा लायी गयी है, उसकी 50 दिनों की मोहलत की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जनता परेशानी से उबर नहीं पायी है. इसको लेकर कांग्रेस 11 फरवरी से जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में जन वेदना पंचायत की शुरुआत करने […]
बक्सर : केंद्र सरकार द्वारा जन विरोधी नीति नोटबंदी जो मोदी जी द्वारा लायी गयी है, उसकी 50 दिनों की मोहलत की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जनता परेशानी से उबर नहीं पायी है. इसको लेकर कांग्रेस 11 फरवरी से जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में जन वेदना पंचायत की शुरुआत करने जा रही है. उक्त बातें शुक्रवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने पुस्तकालय रोड स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नोटबंदी के कारण जनता को होनेवाली समस्याओं एवं वेदना को उजागर किया जायेगा है. जिस काला धन को निकालने के लिए मोदी जी ने नोटबंदी लागू किया, उससे काला धन तो बाहर नहीं निकला. कार्यक्रम की शुरुआत 11 फरवरी को ब्रह्मपुर विधानसभा के सिमरी प्रखंड कार्यालय से होगी. इस मौके पर अनिरुद्ध पांडेय, कामेश्वर पांडेय, श्रीकांत पांडेय, बजरंगी मिश्रा, जमाल अली, राजर्षि राय आदि मौजूद थे.