विशेश्वरी शिव-दुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव में उमड़े भक्त
भक्तिमय माहौल में वार्षिकोत्सव पूजन संपन्न डुमरांव : मच्छरहट्टा गली स्थित विशेश्वरी शिव-दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन रविवार फाल्गुन कृष्ण शुक्ल पक्ष को वार्षिक पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. अहले सुबह समिति के लोगों ने मुहल्ले से मुख्य मार्ग तक लाइट व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया था. मंदिर परिसर में पंडित नारायण मिश्रा […]
भक्तिमय माहौल में वार्षिकोत्सव पूजन संपन्न
डुमरांव : मच्छरहट्टा गली स्थित विशेश्वरी शिव-दुर्गा मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन रविवार फाल्गुन कृष्ण शुक्ल पक्ष को वार्षिक पूजनोत्सव बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ. अहले सुबह समिति के लोगों ने मुहल्ले से मुख्य मार्ग तक लाइट व ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया था. मंदिर परिसर में पंडित नारायण मिश्रा द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी गयी. यजमान के रूप में विजय गुप्ता, कमल चौरसिया, टिंकू तिवारी, सुरेश कुमार पूजा-अर्चना शामिल रहे.
नगर के विभिन्न मुहल्लों के महिला-पुरुष व युवा-बच्चे नये रंग-बिरंगे परिधान के साथ मंदिर पहुंच मत्था टेके. पूजनोत्सव को लेकर मंदिर परिसर से लेकर जंगल बाजार, चौक रोड के विभिन्न जगहों पर लाइट व ध्वनि यंत्र से भक्ति गीत बजने से नगर का माहौल भक्तिमय हो गया था.