तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को रौंदा
घटना के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए लगा जाम ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर प्रखंड के आरा-बक्सर मुख्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार को बाइक सवार भोजपुर की एक महिला की मौत हो गयी. घटना के वक्त महिला ब्रह्मपुर मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान […]
घटना के बाद मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए लगा जाम
ब्रह्मपुर : ब्रह्मपुर प्रखंड के आरा-बक्सर मुख्य पथ पर ट्रक की चपेट में आने से मंगलवार को बाइक सवार भोजपुर की एक महिला की मौत हो गयी. घटना के वक्त महिला ब्रह्मपुर मंदिर से पूजा कर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के बाद कुछ देर के लिए मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के बारिसवन गांव के सत्येंद्र कुमार ठाकुर कुछ दिन पूर्व नौकरी से छुट्टी आये हुए थे और परिवार को लेकर ब्रह्मपुर शिव मंदिर में पूजा करने गये थे. पूजा-अर्चना करने के बाद मंगलवार के दिन दोपहर के बाद अपने घर वापस बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान आरा-बक्सर मुख्यमार्ग पर पुरवा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें सत्येंद्र की पत्नी बैजंती देवी (31) और दो बच्चे गिर पड़े. घटना में उनकी पत्नी को गंभीर चोट लगी. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने बैजयंती को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया.महिलाएं और बच्चे रोने-बिलखने लगे. स्थानीय पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.