परीक्षा ड्यूटी से गायब रहे 4 केंद्राधीक्षक

अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गिर सकती है गाज सभी से स्पष्टीकरण की मांग बक्सर : इंटर परीक्षा के दौरान चार केंद्राधीक्षक, 54 मजिस्ट्रेट और 30 पुलिस पदाधिकारी गायब पाये गये. इसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. लापरवाह अधिकारियों के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 4:52 AM

अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की गिर सकती है गाज

सभी से स्पष्टीकरण
की मांग
बक्सर : इंटर परीक्षा के दौरान चार केंद्राधीक्षक, 54 मजिस्ट्रेट और 30 पुलिस पदाधिकारी गायब पाये गये. इसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते
हुए स्पष्टीकरण की मांग की है. लापरवाह अधिकारियों के ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के मामले में विभागीय कार्रवाई की भी गाज गिर सकती है.
जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर लॉ कॉलेज बक्सर के केंद्राधीक्षक गोविंद सिंह, राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर के केंद्राधीक्षक मंजू गुप्ता, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली के केंद्राधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह व संत मेरी हाइ स्कूल, नया बाजार के केंद्राधीक्षक सुषमा कुमारी निर्धारित समय पर प्रश्न-पत्र प्राप्ति के समय केंद्र से अनुपस्थित पाये गये हैं. वहीं विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 54 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 30 पुलिस पदाधिकारी भी अनुपस्थित पाये गये. सभी अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित लोगों पर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version