बाइपास रोड में जाम से लोग हुए परेशान
बक्सर : शादी करने का सपना हर किसी की जिंदगी में सबसे बड़ा होता है. इस खूबसूरत रिश्ते को हर कोर्इ इनसान यादगार बनाना चाहता है. यही सोच कर कई लोगों ने शादी के लिए 14 फरवरी का समय रखा. यानी वेलेंटाइन डे के दिन. लेकिन, सोचिए अगर किसी दूल्हे को अपनी दुल्हन तक पहुंचने के लिए घंटों जाम में फंसा रहना पड़े तो कैसा महसूस होगा. रोहतास जिले के भवानीपुर निवासी अमित के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. जब दूल्हा शादी के बाद बुधवार को दुल्हन ले साथ वापस लौट रहा था. तभी, शहर के बाइपास रोड इलाके से मुंडन समारोह में जा रही गाड़ियों के कतार से जाम हो गया. इस दौरान बड़े वाहनों के अलावा स्कूली वाहन भी जाम में फंसे रहे.
स्कूल से लौट रहे बच्चों को खासा परेशानियां हुई. बुधवार को मुंडन का मुर्हूत होने के कारण ग्रामीण इलाकों से ट्रैक्टर व अन्य वाहनों के आवागमन से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान दूल्हे राजा को गोलंबर से ज्योति चौक तक की तीन किलोमीटर दूरी तय करने में करीब एक घंटे लग गये.
यही नहीं दूल्हे राजा ने बताया कि जब वह मंगलवार को बक्सर जिले के सिमरी गांव में बरात लेकर जा रहे थे तब भी शहर में 2 घंटे तक जाम से जूझना पड़ा था. जानकारी के अनुसार भवानीपुर गांव से दोपहर करीब एक बजे फूलों से सजी कार में बैठा दूल्हा बरात लेकर निकला था. लेकिन
शहर में पहुंचने के साथ ही उसे जाम का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि बरात में पहुंचने में काफी देर हो गयी.