दो पंचायत सचिवों पर प्रपत्र ”क” का गठन

नावानगर : प्रखंड के परमानपुर और भटौली पंचायत में कार्य में लापरवाही का हवाला देते हुए बीडीओ अशोक कुमार द्वारा प्रपत्र ‘क’ का गठन कर जिला मुख्यालय को भेजा गया है. बीडीओ ने बताया कि परमानपुर पंचायत के सचिव जगलाल सिंह तथा भटौली पंचायत के सचिव विश्वनाथ राय पर कार्य में लापरवाही व बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 4:53 AM

नावानगर : प्रखंड के परमानपुर और भटौली पंचायत में कार्य में लापरवाही का हवाला देते हुए बीडीओ अशोक कुमार द्वारा प्रपत्र ‘क’ का गठन कर जिला मुख्यालय को भेजा गया है. बीडीओ ने बताया कि परमानपुर पंचायत के सचिव जगलाल सिंह तथा भटौली पंचायत के सचिव विश्वनाथ राय पर कार्य में लापरवाही व बैठक में अनुपस्थित रहने की शिकायतें लगातार मिलती रही हैं. इसी को लेकर प्रपत्र क का गठन कर जिला में भेजा गया है. सनद रहे की जगलाल सिंह जो पहले सिकरौल पंचायत के सचिव थे जिन पर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगा है.

Next Article

Exit mobile version