28 तक रद्द हुई नाॅर्थ इस्ट
परेशानी. सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी जनसाधारण व अपर इंडिया बक्सर : पटना- मुगलसराय रेलखंड से होकर पूर्वोत्तर को जानेवाले यात्रियों को रेलवे ने एक बार फिर से झटका दिया है. रेलवे ने दिल्ली से चल कर गुवाहाटी काे जानेवाली नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस को एक बार फिर से रद्द कर दिया है. रेलवे सूत्रों […]
परेशानी. सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी जनसाधारण व अपर इंडिया
बक्सर : पटना- मुगलसराय रेलखंड से होकर पूर्वोत्तर को जानेवाले यात्रियों को रेलवे ने एक बार फिर से झटका दिया है. रेलवे ने दिल्ली से चल कर गुवाहाटी काे जानेवाली नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस को एक बार फिर से रद्द कर दिया है. रेलवे सूत्रों ने बताया कि अप-डाउन की नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस को एक बार फिर से 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है. यह ट्रेन मार्च महीने से अपने निर्धारित समय से चलेगी. बता दें कि रेलवे ने तीसरी बार नाॅर्थ इस्ट को रद्द किया है. रेलवे ने अपने अप-डाउन की नाॅर्थ इस्ट को घने कोहरे के चलते 17 जनवरी तक रद्द किया था. कोहरा कम नहीं हुआ, तो रेलवे ने नाॅर्थ इस्ट को दुबारा 15 फरवरी तक रद्द कर दिया था,
लेकिन फिर से रेलवे ने अप-डाउन की नाॅर्थ इस्ट को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. मार्च माह से सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि साथ ही कई ट्रेनों को एक-दो दिन के लिए रद्द किया गया है.
दो और ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 28 फरवरी तक रेलवे ने पटना- मुगलसराय रेलखंड के दो ट्रेनों को रद्द किया है. इनमें जनसाधारण व अपर इंडिया ट्रेनें शामिल हैं. दोनों ट्रेनें सप्ताह में दो दिन रद्द रहेंगी.
अप की जनसाधारण बुधवार को रद्द रहेगी. वहीं, डाउन की जनसाधारण को गुरुवार को रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस को मंगलवार को रद्द किया गया है. साथ ही वाराणसी- सियालदह एक्सप्रेस को शुक्रवार को रद्द किया गया है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को दोनों ट्रेनें फिर से अपने निर्धारित समय से चलायी जायेंगी.
बक्सर : आये दिन घटित हो रही रेल दुर्घटनाओं के मद्देनजर रेलवे सतर्क है. ट्रैक की मरम्मती से लेकर निरीक्षण तक पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. रेल ट्रैक में ज्वाइंट की जगहों पर सतत निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान गुरुवार को डाउन ट्रैक पर मरम्मती का कार्य चला.
ट्रैक पर रेल पटरियों व गार्टर के बीच बढ़े गिट्टी को साफ किया गया.
पश्चिमी केबिन के पास रेल ट्रैक में ज्वाइंट के पास बढ़े गैप को वेल्डिंग कर भरा गया. इस दौरान रेलवे के इंजीनियरों ने पटरियों के बीच बढ़ रहे दबाव के मद्देनजर आवश्यक मरम्मती का कार्य किया. मरम्मती का कार्य करीब तीन घंटे तक चला. पटरियों पर मरम्मती के कारण विभिन्न ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया था. सुबह साढ़े ग्यारह बजे मरम्मती का कार्य शुरू किया गया. दोपहर करीब दो बज कर 30 मिनट तक डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सका.