परीक्षार्थियों की भीड़ व जहां-तहां टेंपो खड़ा करने से उत्पन्न हुई समस्या

जाम में सबसे ज्यादा परेशान रहे शहरवासी बक्सर : इंटर परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को परीक्षार्थियों के अलावे उनके परिजनों की भीड़ परीक्षा केंद्रों के बाहर उमड़ी रही. ऑटो व रिक्शाचालकों द्वारा यात्रियों बैठाने व उतारने के चक्कर में चालक अपने वाहन सड़क के किनारे न रोक कर जहां तहां खड़े कर दिये थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:26 AM

जाम में सबसे ज्यादा परेशान रहे शहरवासी

बक्सर : इंटर परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को परीक्षार्थियों के अलावे उनके परिजनों की भीड़ परीक्षा केंद्रों के बाहर उमड़ी रही. ऑटो व रिक्शाचालकों द्वारा यात्रियों बैठाने व उतारने के चक्कर में चालक अपने वाहन सड़क के किनारे न रोक कर जहां तहां खड़े कर दिये थे. इस वजह से लगभग पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रही. बता दें शहर के 17 केंद्रों पर करीब 15 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी पहुंचे थे. उधर, जाम के झाम को सुलझाने में पुलिस व्यवस्था नाकाफी दिखी. आमतौर पर रोजमर्रा का काम करने के लिए शहर और बाजारों में आनेवाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सब से ज्यादा परेशानी स्टेशन से गोलंबर, किला मैदान से लेकर शहर के मुख्य सब्जी गोला, घंटाघर से बड़ी पोस्टऑफिस के बीच हुई.
दूसरी पाली में जाम से हलकान रहे परीक्षार्थी : सुबह के सत्र में सभी छात्र 8:30 बजे से 9:00 बजे के बीच अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये. इक्के-दुक्के छात्रों को 9:45 बजे परीक्षा केंद्र में घुसते हुए देखा गया. इन्होंने बताया कि गोलंबर, सिंडिकेट, नाथ बाबा रोड, स्टेशन, इटाढ़ी गुमटी, शमशान घाट इलाका आदि से आने के दौरान जाम ने काफी परेशान किया. दूसरी पाली में जाम के कारण कई छात्र परीक्षा में लेट पहुंचे.
इटाढ़ी गुमटी पर जाम में छूटा पसीना : इटाढ़ी गुमटी पर 12:35 बजे जाम लगा रहा. जाम के कारण इस रोड से दूसरी पाली के लिए परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्रा जाम में फंसे रहे. कई लोगों ने परीक्षा न छूटे इसके लिए इटाढ़ी गुमटी के पूरब बने रेलवे पुल के निचे से प्रकार नयी कॉलोनी होते हुए शहर के परीक्षा केंद्रों का रुख किया. कई परीक्षार्थियों को रास्ता बदल कर चौसा गुमटी होकर जाना पड़ा. वहीं, ग्रामीण इलाके से टेंपो, जीप और बसों या निजी वाहनों से आनेवाले परीक्षार्थी के लिए कोई विकल्प नहीं रहने के कारण जाम में ही रहना पड़ा.
रेलवे स्टेशन पर ऑटो से लगा जाम : रेलवे स्टेशन चौक पर दोपहर 1:15 बजे भाड़े के चक्कर में ऑटो बेतरतीब लगे हुए थे. इसके कारण वहां जाम की स्थिति रही, लेकिन पुलिस का अता-पता नहीं था. परीक्षार्थी रेशमा, सोनम आदि ने बताया कि एमवी कॉलेज परीक्षा केंद्र में दूसरी पाली की परीक्षा देने जाम के कारण घर से जल्दी निकले थे, फिर भी केंद्र तक पहुंचते-पहुंचते हमें देर हो गयी. पोस्टऑफिस के पास 11:10 गाड़ियों की कतार रही. लोग बहुत देर तक यहां जाम में फंसे रहे.
जाम के कारण राहगीरों को बहुत परेशानी हुई.

Next Article

Exit mobile version