डाकघर के ग्राहकों को मिली एसबीआइ बड्डी ऐप की सुविधा

कैशलेश ट्रांजेक्शन में ग्राहकों को मिलेगी राहत बक्सर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एसबीआइ इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए नयी पेशकश की है.अब एसबीआइ बड्डी मोबाइल एेप से बक्सर डाकघर के उपभोक्ताओं को भी जोड़ा जायेगा. इसकी पहल शुक्रवार को शुरू हो गयी. डाक विभाग के उपभोक्ता इस ऐप से एंड्राइड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:28 AM

कैशलेश ट्रांजेक्शन में ग्राहकों को मिलेगी राहत

बक्सर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी एसबीआइ इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए नयी पेशकश की है.अब एसबीआइ बड्डी मोबाइल एेप से बक्सर डाकघर के उपभोक्ताओं को भी जोड़ा जायेगा. इसकी पहल शुक्रवार को शुरू हो गयी. डाक विभाग के उपभोक्ता इस ऐप से एंड्राइड मोबाइल व विंडोज फोन के जरिये सभी प्रकार की नेट बैंकिंग से संबंधित जानकारी ले सकेंगे. इसके लिए डाक विभाग ने बक्सर डाक में एसबीआइ बडी से लैस स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया है. नयी सुविधा का शुभारंभ डाक अधीक्षक रंजय कुमार के दिशा-निर्देश से पोस्टमास्टर महावीर उपाध्याय ने किया.
पोस्टऑफिस से लें जानकारी
मौके पर मौजूद ग्राहकों के बीच जागरूकता फैलाने को लेकर पोस्टमास्टर ने कहा कि एसबीआइ बड्डी ऐप सभी स्मार्ट फोन पर उपलब्ध है और प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिये डाकघर के खाताधारक अपने किसी भी मित्र को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. किसी भी मित्र से पैसे ले सकते है. चाहे उनका अकाउंट किसी भी बैंक में हो. कहा कि जो लोग एसबीआइ बड्डी के बारे में विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं. वे पोस्टऑफिस से जानकारी ले सकते हैं.
बताये रजिस्टर्ड करने के तरीके
पोस्टमास्टर श्री उपाध्याय ने ग्राहकों को बताया कि सबसे पहले उन्हें फोन में स्टेट बैंक बड्डी ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा. उसके बाद पंजीकृत करना होगा. मोबाइल नंबर के साथ साइन अप करने के बाद ग्राहक को नाम और पिन सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा यानी की वन टाइम पासवर्ड, जिसको एंटर करने के पश्चात आप इसके सर्विस का इस्तेमाल कर पायेंगे. एसबीआइ बड्डी ऐप 12 भाषाओं में उपलब्ध है़

Next Article

Exit mobile version