बुजुर्गों को सम्मान हर हाल में मिलना चाहिए

बिहार सेंट्रल स्कूल में सेमिनार का हुआ आयोजन बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में समाज में बुर्जुग व्यक्तियों के महत्व विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार कुमार नयन ने कहा कि बुजुर्गों को सर्वाधिक सम्मान मिलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2017 4:30 AM

बिहार सेंट्रल स्कूल में सेमिनार का हुआ आयोजन

बक्सर : नगर के बाइपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल के प्रांगण में समाज में बुर्जुग व्यक्तियों के महत्व विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ साहित्यकार कुमार नयन ने कहा कि बुजुर्गों को सर्वाधिक सम्मान मिलना चाहिए, ताकि उनका एकांकी जीवन खुशहाल रहे. समीक्षक डॉ दीपक कुमार राय ने बुजुर्गों को अपना प्रेरणा स्रोत बताया एवं समाज में उनकी दयनीय स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें हर
हाल में बुजुर्गों को सम्मान देना चाहिए. डॉ महेंद्र प्रसाद ने भी बुजुर्गों के अनुभव एवं उनकी सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए उनके द्वारा बताये हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी. अतिथियों के अलावे बच्चों ने भी इस विषय पर अपनी राय रखी. आठवीं की छात्र संदीप सम्राट ने कहा कि बुजुर्ग समाज के लिए रीढ़ हैं. विद्यालय के निदेशक इ.आरबी सिंह ने बुजुर्गों का अनुभव और मार्गदर्शन का उल्लेख किया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सरोज कुमार सिंह, छात्रा संगधी, रवि रंजन, संदीप सम्राट, सोम्या, श्रेया समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version