19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-कोटा एक्स के इंजन में आयी खराबी, ट्रेनें लेट

अप लाइन का परिचालन हुआ बाधित बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बनाही-रघुनाथपुर के बीच सोमवार को पटना-कोटा एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ जाने से एक घंटे तक अप लाइन का परिचालन बाधित रहा. इस कारण अप लाइन में जानेवाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. बाद में इंजन में आयी खराबी को […]

अप लाइन का परिचालन हुआ बाधित

बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के बनाही-रघुनाथपुर के बीच सोमवार को पटना-कोटा एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ जाने से एक घंटे तक अप लाइन का परिचालन बाधित रहा. इस कारण अप लाइन में जानेवाली कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है. बाद में इंजन में आयी खराबी को दूर करने के बाद परिचालन सुचारू रूप से शुरू हो सका. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पटना-कोटा एक्सप्रेस से इंजन में अचानक खराबी आ जाने के कारण एक घंटे तक रेलवे का परिचालन बाधित रहा. आरा और रघुनाथपुर के समीप मेगा ब्लॉक होने के कारण ट्रेनों के परिचालन पर भी बुरा असर पड़ा.
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर : पटना-कोटा एक्सप्रेस के इंजन में आयी खराबी के कारण पांच ट्रेनें विलंब से बक्सर स्टेशन पहुंचीं. वहीं, विभिन्न स्टेशनों पर श्रमजीवी से लेकर लंबी दूरी तय करनेवाली ट्रेनें खड़ी रहीं. बिहिया में श्रमजीवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, कारीसाथ में ब्रह्मपुत्र मेल तथा पैसेंजर ट्रेन खड़ी रही.
बक्सर : लगातार हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेल प्रशासन ने सख्ती अख्तियार कर ली है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि ट्रेन के इंजन में ड्राइवर व उसके सहायक के अलावा कोई भी व्यक्ति नहीं जायेगा. फुट प्लेटिंग के दौरान अगर जरूरत पड़ी, तो ड्राइवर के साथ इंजन में तीन लोग ही रह सकते हैं. ड्राइवर के सीट पर उसके अलावे कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं बैठ सकता है. अगर इस तरह के मामले सामने आते हैं,
तो इस पर कार्रवाई की जायेगी. यह आदेश रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग आरके गोस्वामी ने जारी किया है. यहीं नहीं ट्रेन के चलने के दौरान गार्ड व ड्राइवर के मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गयी. इस दौरान सरकारी मोबाइल नंबर के अलावे अपने निजी नंबर पर बात नहीं कर सकते हैं.
रनिंग के दौरान अगर गार्ड या ड्राइवर फोन करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन पर चार्जशीट भी हो सकती है. वैसे सेफ्टी के तहत आनेवाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि हाल में पूरे देश में तीन बड़ी रेल दुर्घटनाएं हुई. इसमें कानपुर-झांसी सेक्शन के पुखरायां में इंदौर-पटना, कानपुर-टुडंला सेक्शन के रूरा में अजमेर-सियालदह व हीराखंड एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेलवे सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें