facebook पर बीजेपी सांसद और कांग्रेस विधायक के बीच बढ़ी तकरार

मंगलेश तिवारी बक्सर. सोशल मीडिया पर सांसद और विधायक के बीच छिड़े जंग ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बात स्थानीय नेताओं के बीच खूब बहस हुई. विधायक ने प्रभात खबर में छपी खबर का लिंक फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. विधायक के पोस्ट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 10:35 PM

मंगलेश तिवारी

बक्सर. सोशल मीडिया पर सांसद और विधायक के बीच छिड़े जंग ने बुधवार को नया मोड़ ले लिया. प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बात स्थानीय नेताओं के बीच खूब बहस हुई. विधायक ने प्रभात खबर में छपी खबर का लिंक फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. विधायक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पूर्व राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्य व बक्सर भाजपा प्रचार मंच के पूर्व प्रभारी सुरेश कुमार मिश्रा पिंकू ने सांसद का पक्ष लेते हुए विधायक की खिचाईं की है. हालांकि, बुधवार को सांसद समर्थक पोस्ट से दूरी बनाते दिखे. इसी बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नया भूचाल ला दिया है. उन्होंने सांसद को नसीहत देते हुए कहा कि वे झूठी वाहवाही लूटना बंद करें. कहा कि सांसद अश्विनी चौबे सिर्फ भागलपुर के विकास की बात करते हैं.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इटाढ़ी गुमटी पर बनने वाले जिस रेल ओवरब्रिज को लेकर सांसद और विधायक आमने सामने हैं. सांसद जिस आरओबी के निर्माण की स्वीकृति कराने में अपना योगदान बता रहे हैं. उस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए मैंने वर्ष 2012 में आंदोलन किया था. तब रेल चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन व धरना दिया था. लगातार तीन घंटे तक रेल परिचालन बाधित करने के बाद अधिकारियों के आरओबी निर्माण के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया था. वर्ष 2012-13 में ही आरओबी को स्वीकृति मिल चुकी है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि आरओबी निर्माण के मांग को लेकर बक्सर की जनता के साथ मिलकर ट्रेन चक्का जाम करने मामले में वे आज भी जमानत पर हैं. उनपर उक्त मामले में केस हुआ था. जिसमे उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत ली है.

Next Article

Exit mobile version