गैस सिलिंडर में बलास्ट, 10 झुलसे

राजपुर के जलहरा गांव में हुआ हादसा, मची अफरातफरी घायलों में एक ही परिवार के चार बच्चे शामिल, तीन की हालत गंभीर, पटना रेफर बक्सर/राजपुर : खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में रिसाव होने से शुक्रवार की शाम आग लग गयी. तेज धमाके के साथ ही सिलिंडर फट गया, जिसके जद में आकर दस लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 8:24 AM
राजपुर के जलहरा गांव में हुआ हादसा, मची अफरातफरी
घायलों में एक ही परिवार के चार बच्चे शामिल, तीन की हालत गंभीर, पटना रेफर
बक्सर/राजपुर : खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में रिसाव होने से शुक्रवार की शाम आग लग गयी. तेज धमाके के साथ ही सिलिंडर फट गया, जिसके जद में आकर दस लोग झुलस गये. घटना राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव की है. हादसे के बाद काफी देर तक अफरातफरी मची रही. सभी घायल व्यक्ति एक ही परिवार के हैं. घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं. तीन की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिसे डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव के रामाशीष नोनिया के घर खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गयी. आग लगने के साथ ही तेज धमाके के साथ सिलिंडर ब्लास्ट कर गया, जिसकी जद में आकर 10 लोग जख्मी हो गये. हादसे के वक्त घर में केवल महिलाएं और बच्चे ही थे. इस हादसे में दस लोग जख्मी हुए हैं.
तीन की हालत गंभीर : सिलिंडर बलास्ट होने के कारण एक ही परिवार के 10 लोग जख्मी हो गये, जिनमें सुमित्रा देवी, मनकिया देवी, रीना कुमारी, शिव कुमार, वर्षा, प्रीतम,राजमुनि देवी, निर्मला देवी तथा प्रिया कुमारी शामिल हैं. इनमें सुमित्रा देवी, मनकिया देवी और रीना कुमारी की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच गयी है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले से ही लीक था सिलिंडर : गैस सिलिंडर पहले से ही लीक था. जैसे ही खाना बनाने के लिए घर के लोगों ने गैस चूल्हे में माचिस जलायी, तो सिलिंडर में आग पकड़ लिया. देखते-ही-देखते तेज धमाके के साथ सिलिंडर ब्लास्ट कर गया और इसकी चपेट में आकर दस लोग जख्मी हो गये.

Next Article

Exit mobile version