10 ओवरलोडेड ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त
बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार के आदेश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया गया. जिला परिवहन विभाग ने टीम गठित कर अभियान चलाया. इस दौरान दस ट्रकों को जब्त किया गया. सभी जब्त ट्रकों को राजपुर और मुफस्सिल थाने में खड़ा किया गया है. एवीआइ राजीव रंजन ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहन जाने […]
बक्सर : जिलाधिकारी रमण कुमार के आदेश पर ओवरलोडिंग के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया गया. जिला परिवहन विभाग ने टीम गठित कर अभियान चलाया. इस दौरान दस ट्रकों को जब्त किया गया. सभी जब्त ट्रकों को राजपुर और मुफस्सिल थाने में खड़ा किया गया है. एवीआइ राजीव रंजन ने बताया कि ओवरलोडिंग वाहन जाने की शिकायत डीएम को मिल रही थी, जिसके बाद टीम गठित कर बक्सर-कोचस मार्ग पर अभियान चलाया गया. इसके बाद ट्रकों रोक कर जांच की गयी,
जिसमें करीब दस ट्रकों को ओवरलोडिंग मामले में जब्त किया. उन्होंने बताया कि सभी ट्रकों पर ओवरलोडिंग बालू लदा हुआ है. ट्रकों को जब्त कर विभिन्न थाने में खड़ा कराया गया है. आठ ट्रक राजपुर में और दो ट्रक मुफस्सिल थाने में खड़ा किये गये हैं. डीएम के आदेश पर जिले के सभी थानों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, इसकी सूचना मिलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग को इसकी सूचना दे दी गयी है. सभी पर जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी ट्रकों पर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. राजीव रंजन ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ आगे भी अभियान चलेगा.