profilePicture

500 के लिए प्रसूता को अस्पताल से निकाला, सीएस बोले-मैं शर्मिंदा

मामला राजपुर के पीएचसी का बक्सर/राजपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में रविवार की रात मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना घटी. प्रसव कराने आयी एक महिला को ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने नजराना नहीं देने पर अस्पताल में भरती नहीं किया. प्रसव पीड़ा से तड़प रही गरीब महिला ने किसी तरह खुले आसमान तले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:55 AM
मामला राजपुर के पीएचसी का
बक्सर/राजपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में रविवार की रात मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना घटी. प्रसव कराने आयी एक महिला को ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने नजराना नहीं देने पर अस्पताल में भरती नहीं किया. प्रसव पीड़ा से तड़प रही गरीब महिला ने किसी तरह खुले आसमान तले अस्पताल के कैंपस में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद पीड़िता के परिजन और ड्यूटी पर तैनात एएनएम गीता कुमारी के बीच कहा-सुनी शुरू हो गयी. नोंक-झोंक के बीच विवाद बढ़ गया.
इस दौरान अन्य लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया जा सका. वहीं, अस्पताल परिसर में झगड़े की आवाज सुन कर स्थानीय लोग विपुल सिंह, हंसपाल गुप्ता, रामबाबू सहित दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गये और इस संबंध में जब एएनएम से पूछताछ की, तो इनके साथ भी एएनएम ने अपना गुस्सा उतारना शुरू कर दिया और कहा कि जो करना है, करो लो़ इसके बाद गांव के ग्रामीण भी आक्रोशित गये. किसी तरह से सुबह सात बजे उक्त महिला को अस्पताल में भरती किया गया और आवश्यक टीकाकरण किया गया.
एएनएम ने मांगा था रुपये : अस्पताल में दर्ज सूची के अनुसार उक्त महिला राजपुर पंचायत के नवागांव की रहनेवाली है. महिला का नाम दुर्गावती देवी है. इस घटना के संबंध में महिला ने बताया कि उसे प्रसव पीड़ा होने पर रात्रि को ही लाया गया था, लेकिन, एएनएम द्वारा पांच सौ रुपये की मांग की गयी, जो मेरे पास नहीं था़ इस पर मुझे एएनएम ने बाहर कर दिया. जबकि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शशिकांत को इस बात की जानकारी भी नहीं थी. इसलिए इनके द्वारा दर्ज पंजी में स्पष्ट लिखा गया है कि बच्चे का जन्म बाहर हुआ है.

Next Article

Exit mobile version