किशोर न्याय परिषद के क्लर्क व आदेशपाल भिड़े

बक्सर : किशोर न्याय परिषद में सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब एसडीजेएम के आदेशपाल तथा किशोर न्याय परिषद के बेंच क्लर्क आपस में भिड़ गये. किसी तरह से मौजूद पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद किशोर न्याय परिषद के बेंच क्लर्क शशि कांत ठाकुर ने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 3:45 AM

बक्सर : किशोर न्याय परिषद में सोमवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी, जब एसडीजेएम के आदेशपाल तथा किशोर न्याय परिषद के बेंच क्लर्क आपस में भिड़ गये. किसी तरह से मौजूद पदाधिकारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद किशोर न्याय परिषद के बेंच क्लर्क शशि कांत ठाकुर ने नगर थाने में लिखित शिकायत दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदन में पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर करीब दो बजे

एसडीजेएम के आदेशपाल बैजनाथ प्रसाद किसी कांड से संबंधित किसी दस्तावेजों को प्रस्तुत कर रहे थे. उन कागजात में कुछ त्रुटि पाये जाने पर शशि कांत ठाकुर ने उनसे उन दस्तावेजों को सुधार कर लाने का अनुरोध किया, जिस पर बैजनाथ प्रसाद आक्रोशित हो गये और हल्ला मचाने शुरू कर दिये. उनके हल्ला से न्यायिक कार्य में बाधा उत्पन्न होती नजर आयी, तो न्यायिक कार्य को बंद करना पड़ा. कुछ देर बाद पीठासीन पदाधिकारी के काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version