मंगलेश तिवारी
डुमरांव. दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक छात्रा की मौत मौके पर हो गयी. मृतक की पहचान मठिला गांव निवासी अनिल सिंह की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गयी है. इस हादसे के बाद डुमरांव स्टेशन पर अफरातफरी मच गयी. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किया. परिजनों के अनुसार मृतका बीए पार्ट वन की छात्रा थी और जरूरी कागजातों के साथ आरा विश्वविद्यालय जाने के लिए घर से निकली थी.
जानकारी के मुताबिक छात्रा बक्सर से 19063 डाउन उद्यना एक्सप्रेस में सवार हुई थी. आशंका है कि ट्रेन में भीड़ भाड़ की वजह से गेट पर ही खड़ी थी. इसी दौरान छात्रा का पैर फिसल गया और चलती ट्रेन के नीचे गिर पड़ी. जीआरपी के डुमरांव एसआई वशिष्ठ सिंह ने बताया कि मृतका के पास मिले प्रमाण-पत्रों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किया. वहीं हादसे की खबर मिलते ही मठिला गांव में कोहराम मच गया. परिजन डुमरांव पहुंचे और शव को देखते ही दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगे. हृदयाविदारक इस घटना को देख कई यात्री भी अपने आंसू नहीं रोक सके.