ट्रेन को मुगलसराय तक लेकर गयी महिला ड्राइवर
टिंकी ने पैसेंजर ट्रेन चला कर पेश की नजीर स्टेशन पर महिला ड्राइवर का किया गया स्वागत बक्सर. नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पग तल में पीयूष स्रोत सी बढ़ा करो, जीवन के सुंदर समतल में जयशंकर प्रसाद की यह पंक्तियां नारी शक्ति का बखान करती है. इन पंक्तियों को नारी ने […]
टिंकी ने पैसेंजर ट्रेन चला कर पेश की नजीर
स्टेशन पर महिला ड्राइवर का किया गया स्वागत
बक्सर. नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पग तल में पीयूष स्रोत सी बढ़ा करो, जीवन के सुंदर समतल में जयशंकर प्रसाद की यह पंक्तियां नारी शक्ति का बखान करती है.
इन पंक्तियों को नारी ने कई बार चरितार्थ किया है. पटना- मुगलसराय रेलखंड पर दो पैसेंजर ट्रेनों को चला कर महिला ड्राइवरों ने भी उक्त पंक्तियों को सत्य साबित किया. नालंदा की रहनेवाली टिंकी कुमारी ने 63227 अप पटना-मुगलसराय पैसेंजर व समस्तीपुर की रहनेवाली रूबी कुमारी ने 63263 पटना- बक्सर पैसेंजर ट्रेन चला कर इतिहास रच दिया. रूबी कुमारी दानापुर डिवीजन की, जबकि टिंकी कुमारी मुगलसराय डिवीजन की महिला ड्राइवर है. उन दोनों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रेलवे की तरफ से सभी सेवाओं को महिलाओं के हवाले कर दिये जाने से यह मौका मिला. मौका मिलते ही महिला ड्राइवरों ने मिसाल पेश की. इसका नमूना बुधवार को देखने को मिला. टिंकी व रूबी कुमारी ने जब पैसेंजर ट्रेन चलायी, तो लोगों ने जोरदार स्वागत किया. टिंकी 63227 पटना- मुगलसराय पैसेंजर ट्रेन लेकर पटना से रवाना हुई.
चलाया गया जागरूकता अभियान : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्टेशन और ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व महिला कर्मियों ने किया. इस दौरान महिलाओं के अधिकार व कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गयी. चलती ट्रेन में महिलाओं को अगर कोई परेशानी हो, तो वह कहां शिकायत करें इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी. आरपीएफ द्वारा हेल्पलाइन नंबर 182 के बारे में बताया गया. बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सूर्यवंश कुमार सहित अन्य अधिकारी रहे