विहित प्रपत्र में छात्र संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश

डुमरांव : संकुल संसाधन केंद्र परिसर में प्रखंड के सभी सीआरसीसी की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछड़ा, अतिपिछड़ा से संबंधित विहित प्रपत्र में छात्र संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि ससमय जिला मुख्यालय को प्रतिवदेन दिया जा सके. बीइओ ने बताया कि पोशाक योजना को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 4:26 AM

डुमरांव : संकुल संसाधन केंद्र परिसर में प्रखंड के सभी सीआरसीसी की बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें पिछड़ा, अतिपिछड़ा से संबंधित विहित प्रपत्र में छात्र संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि ससमय जिला मुख्यालय को प्रतिवदेन दिया जा सके. बीइओ ने बताया कि पोशाक योजना को लेकर कुल 14 लाख 6 हजार 6 सौ की राशि का विपत्र कोषागार में जमा कर दिया गया है. इसमें 1-2 में 27 लाख 6 हजार, 3-5 में 8 लाख 95 हजार, 6-8 एपीएल छात्र-छात्रा में 4 लाख 3 हजार 9 सौ और 6-8 एससी/एसटी व बीपीएल में 80 हजार 100 सौ रुपया शामिल है. राशि विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में संबंधित प्रधानाध्यापक द्वारा भेजी जायेगी.

जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में सामान्य बालक/बालिका की छात्रवृत्ति को लेकर दो दिनों के अंदर सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. मौके पर साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा, बीआरपी डाॅ महेश प्रसाद यादव, सीआरसीसी हरेराम, संतोष ठाकुर, कमलेश सिंह, संजय यादव, देवेंद्र चौबे, राजेंद्र तिवारी, विश्वनाथ राय सहित अन्य सीआरसीसी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version