profilePicture

घर बैठे मिलेगा बिजली कनेक्शन

अच्छी खबर. बिजली कंपनी ने नया पोर्टल तैयार किया बक्सर : जिले के लोगों के लिए बिजली कंपनी ने नयी सुविधा शुरू की जा रही है. इसके माध्यम से लोग घर बैठे भी नया कनेक्शन ले सकेंगे. दफ्तर जाने की जरूरत नहीं रहेगी. बिजली कंपनी ने उर्जस के नाम से नया पोर्टल बनाया है. यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 4:27 AM

अच्छी खबर. बिजली कंपनी ने नया पोर्टल तैयार किया

बक्सर : जिले के लोगों के लिए बिजली कंपनी ने नयी सुविधा शुरू की जा रही है. इसके माध्यम से लोग घर बैठे भी नया कनेक्शन ले सकेंगे. दफ्तर जाने की जरूरत नहीं रहेगी. बिजली कंपनी ने उर्जस के नाम से नया पोर्टल बनाया है. यहां बता दें कि अब तक लोगों को कनेक्शन लेने के लिए बिजली दफ्तर आना पड़ता था. नयी सुविधा शुरू होने के बाद से लोग घर बैठे भी ऑनलाइन कनेक्शन ले सकेगा. इसके लिए कंपनी ने पोर्टल तैयार किया है. इसे कंपनी ने उर्जस नाम दिया है. इसका उपयोग लोग हिंदी-अंगरेजी दोनों माध्यम में कर सकते हैं. बिजली कंपनी के अनुसार जो लोग इंटरनेट का उपयोग नहीं करते वह सेंटर के माध्यम से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. इसके साथ ही पोर्टल पर उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी की अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी.
शहर में साढ़े 22 हजार बिजली उपभोक्ता : एक लाख आबादीवाले शहर में वर्तमान में लगभग 22 हजार आसपास उपभोक्ता हैं, जिन्हें अपने विभिन्न कार्यों के लिए बिजली दफ्तर जाना पड़ता है, लेकिन कंपनी की नयी पोर्टल आने के बाद उपभोक्ताओं की काफी समस्याएं हल हो जायेंगी.
छह हजार लोग रेगुलर नहीं जमा करते बिल : शहरी इलाके में छह हजार ऐसे लोग हैं, जो विभाग को रेगुलर बिल नहीं जमा करते हैं. इस सूरत में विभाग कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि बक्सर शहर में अब तक 22 हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जा सका है, जिनसे बिल वसूली जा रही है. बिल नहीं जमा करनेवालों का कनेक्शन काटा जा रहा है. बिजली विभाग के अभियंता ने बताया कि इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
मोबाइल एसएमएस से मिलेंगे बिजली के बिल : बक्सर शहर में बिजली बिलिंग सिस्टम को ऑनलाइन करने के लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर बिल भेजे जायेंगे. मीटर रीडिंग लेते ही बिल राशि की सूचना एसएमएस के जरिये दी जानी शुरू है. इसके लिए मीटर रीडर अपने क्षेत्र में रीडिंग लेने के साथ ही उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर भी नोट कर रहे हैं. अब तक करीब 20 हजार उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर उनके खातों से जोड़े जा चुके हैं. शेष उपभोक्ताओं के बिल भी अगले दो महीने में खातों से ऑनलाइन जोड़ने का टारगेट रखा गया है.
शहर में मोबाइल पर एसएमएस से मिलेगा बिजली बिल
उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
नये कनेक्शन सहित अन्य कार्यों के लिए एक वेब पोर्टल आया है. इस पोर्टल के जरिये उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें अधिक लोड वाले को पहले यह सुविधा दी जायेगी.
राजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता
इस तरह मिलेगा सुविधा का लाभ
उपभोक्ता सुविधानुसार ऑप्शन का उपयोग कर लाभ ले सकता है. नया कनेक्शन लेने के लिए लोगों को सबसे पहले वेब पोर्टल पर जाना होगा. वेबसाइट खुलने के बाद कस्टमर सर्विस ऑप्शन पर क्लिक करें.
उर्जस (उपभोक्ता सेवा केंद्र) पर क्लिक करें. पांच ऑप्शन आयेंगे.
1 नया कनेक्शन लेने के लिए.
2 नाम ट्रांसफर के लिए.
3 खराब मीटर बदलने के लिए.
4 कनेक्शन कटवाने के लिए.
5 फेल ट्रांसफाॅर्मर बदलवाने के लिए

Next Article

Exit mobile version