17 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षक संघ ने दिया धरना
डुमरांव : बिहार नगर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक संघ प्रखंड डुमरांव इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने अपना मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी को सौंपा. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश पाठक एवं मंच संचालन का कार्य जितेंद्र ठाकुर ने […]
डुमरांव : बिहार नगर पंचायत प्रारम्भिक शिक्षक संघ प्रखंड डुमरांव इकाई द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. अपनी 17 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने अपना मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी को सौंपा. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलेश पाठक एवं मंच संचालन का कार्य जितेंद्र ठाकुर ने किया.
मांगों में सर्वोच्च न्यायालय के आलोक में राज्य के सभी नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, नियमित शिक्षकों की तरह सेवाशर्त पूर्णतः नियोजित शिक्षकों के लिए लागू कर अविलंब प्रकाशित किया जाये. सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे का लाभ 1 जुलाई, 2015 से देने, सभी टीइटी प्रशिक्षित शिक्षकों को योगदान की तिथि से ग्रेड पे के साथ प्रशिक्षित का वेतन दिया जाये. सभी स्नातक योग्यताधारी नियोजित शिक्षकों के प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2012 के प्रकाशन तिथि से ही स्नातक ग्रेड में समंजित हो. सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए एक साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी जाये.
सातवें वेतन आयोग का लाभ राज्य कर्मियों के सभी शिक्षकों एच्छिक स्थानांतरित की सुविधा देने, तर्ज पर पूर्णतः नियोजित शिक्षकों को देना सुनिश्चित, सेवा निरंतरता अविलंब लागू हो, समान स्कूल शिक्षा प्रणाली लागू की जाये. दक्षता परीक्षा में अनुतीर्ण शिक्षकों को सेवामुक्त नहीं किया जाये, मांगों में शामिल हैं. धरना में उपेंद्र पाठक, प्रमोद ठाकुर, पूर्णानंद मिश्र, आकाश सिंह, धीरज पांडेय, अशोक सिंह, जयप्रकाश यादव, रविश कुमार तिवारी शामिल है.