रंग-गुलाल के साथ होली त्योहार संपन्न
बक्सर : ले में रंगों का त्योहार होली सोमवार को हर्षोल्लास से मना. वहीं, रविवार को होलिका दहन भी पारंपरिक तरीके से मना. शहर भर में होली मिलन कार्यक्रमों की धूम रही. बड़े-बूढ़े भी एक दूसरे रंग से सरोबार करने में बच्चों से पीछे नहीं रहे. जो भी जिधर से गुजरा बिना रंगे वापस नहीं […]
बक्सर : ले में रंगों का त्योहार होली सोमवार को हर्षोल्लास से मना. वहीं, रविवार को होलिका दहन भी पारंपरिक तरीके से मना. शहर भर में होली मिलन कार्यक्रमों की धूम रही. बड़े-बूढ़े भी एक दूसरे रंग से सरोबार करने में बच्चों से पीछे नहीं रहे. जो भी जिधर से गुजरा बिना रंगे वापस नहीं लौटा. रंग, कीचड़ जो भी मिला उसी से लोग स्वागत करने लगे.
इतने रंग बरसे की शहर की मुख्य सड़कों से लेकर गलियां तक रंगीन हो गयीं. शहर में दोपहर तक यह दौर चला, तो गांवों में शाम तक. दोपहर के बाद लोगों ने रंग छोड़ गुलाल का पैकेट पकड़ लिया और इसके साथ ही शुरू हुआ खिलाने-पिलाने और बधाइयों का दौर. सुंदर, धवल कपड़ों में सज-धज कर लोग एक दूसरे को अबीर लगाकर बधाई देने लगे और आशीर्वाद लेने लगे. परंपरा के अनुसार छोटे बड़ों को पैर पर गुलाल देकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे, तो बड़े तिलक लगाकर बधाई दे रहे थे. इसके साथ ही होली के पकवान का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. कला भवन में जिले के अधिकारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाइयां दीं.
वहीं, बक्सर कलवार जागृति मंच की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. होली मिलन समारोह में जनमानस जागृति के प्रधान संपादक डॉ अरुण मोहन भारवि की अध्यक्षता में मनायी गयी. जिले भर के जायसवाल व्याहुत और सोढ़ी समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. होली के परंपरागत गीतों पर लोगों ने जम कर ठुमके लगाये. इस मौके पर काशीनाथ जायसवाल, सुरेंद्र नाथ जायसवाल, बिहारी सिंह, सुरेश, संगम, आदेश जायसवाल सहित कई लोग थे.
गांवों में धुरखेल की परंपरा : गांवों में तो होलिका दहन से एक दिन पूर्व दिन में धुरखेल खेलने की परंपरा है. अधिकांश गांवों में लोगों ने धुरखेल मनाया. दिन भर लोगों ने एक-दूसरे पर धूल व कीचड़ डाले और खूब हुड़दंग मचाया. सुबह से ही गली-गली में बच्चों की टोली रंग भरी पिचकारी लेकर निकले और एक-दूसरे पर रंग डालना शुरू कर दिया.
जम कर उड़ा अबीर-गुलाल : केसठ. प्रखंड में लोगों ने परंपरागत हर्षोंल्लास से सोमवार को रंगों का त्योहार होली मनाया. लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाया तथा गले मिल कर बधाई दी. रविवार को प्रखंड के लगभग सभी नुक्कड़ों पर होलिका दहन किया गया और रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वहीं, नया बाजार केसठ में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली का पर्व शांतिपूर्ण व भाईचारा के साथ मनाएं.
यह पर्व संबंधों को मधुर बनाने के लिए मनाते हैं. वहीं, संचालन मुन्ना कुमार व संतोष उपाध्याय ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की शुरुआत अविनाश पांडेय ने देवी गीत से किया. इसके बाद राहुल राज व पप्पू कुमार ने होली की गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया. मौके पर रवि सिंह, अमरेंद्र कुमार, मुखिया धनंजय कुमार, दिलदार, रामजी सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे. वही जिला पार्षद धनंजय कुमार, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान ,बसंत पांडेय सोनू सिंह, राजद के जिला सचिव एकरार अहमद, रालोसपा के प्रदेश युवा सचिव अरविंद कुमार कुशवाहा,राजद के बरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह मौजूद थे.
रामपुर में मटका फोड़ होली का हुआ आयोजन: केसठ. प्रखंड के रामपुर गांव में सोमवार को नवयुवकों द्वारा मटका फोड़ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विगत आठ वर्षों होते आ रहा है. कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी बसंत पांडेय ने किया. पांडेय ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम व भाइचारा को बढ़ावा देता है.
हमें धर्म व जाति का भेदभाव भूल कर त्योहार का आनंद लेना चाहिए. समारोह में फगुआ गीत गाये गये. युवाओं ने होली गीत गाते हुए गांवों का भ्रमण किया. इसके बाद युवाओं ने एक दूसरे के कंधों पर चढ़ कर रंगों से भरा मटका फोड़ डाला.
मटका फोड़ होली देखने के लिए महिलाओं व पुरूषों का हुजूम उमड़ा हुआ था. मौके पर उप मुखिया मुस्ताक अंसारी, सरपंच विष्णुदेव पासवान , अखिलेश पांडेय, सत्येन्द्र पासवान, आनंद कुमार, अमजीत कुमार, बाबर अली समेत अन्य लोग शामिल थे.
होली शांतिपूर्वक मना : नावानगर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रंगों का पर्व होली शांति पूर्वक मना. वहीं युवाओं द्वारा टोली बना कर प्रत्येक घर में जाकर एक-दूसरे को रंग लगाया गया.
इसके बाद शाम से अबीर गुलाल के साथ एक-दूसरे को बधाई दी गयी. पर्व को लेकर क्षेत्र की पुलिस काफी मुस्तैद रही. कही से कोई मारपीट व शराब जब्ती की सूचना नहीं मिली. एक जगह सोनवर्षा ओपी पुलिस को फोन से सूचना मिली की कड्सर के एक घर में शराब रख कर बेचा जा रहा है, इसकी सूचना पर ओपी प्रभारी सुधीर कुमार द्वारा उस घर में छापेमारी की गयी, लेकिन कुछ नहीं मिला, तो फोन करनेवाले को ओपी प्रभारी ने फटकार लगायी.