होली में भी उड़े खून के छींटे, कई जख्मी

गोलीबारी. नशे में धुत दबंगों का दलित परिवार पर बरपा कहर, महिला को भी पीटा घटनास्थल पर पर पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी तारनपुर, कटरिया व सरेंजा में हुई फायरिंग राजपुर : मवार के देन पूरा देश व बक्सर जिला जहां रंगों के त्योहार में डूबा हुआ था. वहीं, राजपुर प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2017 8:02 AM
गोलीबारी. नशे में धुत दबंगों का दलित परिवार पर बरपा कहर, महिला को भी पीटा
घटनास्थल पर पर पहुंची पुलिस, दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी
तारनपुर, कटरिया व सरेंजा में हुई फायरिंग
राजपुर : मवार के देन पूरा देश व बक्सर जिला जहां रंगों के त्योहार में डूबा हुआ था. वहीं, राजपुर प्रखंड के तारनपुर, कटरिया व सरेंजा गांव अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सहम गया.
कई जगहों पर खून के छीटें उड़े. प्रदेश में शराबबंदी के बाद भी शराब के नशे में धुत दबंगों का कहर तारनपुर गांव के दलित परिवार के लोगों पर कहर बनकर बरपा. दबंगों ने दलित परिवार के कई लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद दहशत फैलाने के उदेश्य से फायरिंग भी की, जिसके बाद मामला गंभीर हो गया और दलित परिवार के लोग भी एक साथ फायरिंग कर रहे लोगों पर टूट पड़े और जम कर मारपीट की. इसमें सोनू यादव, रामबचन यादव, रामकृपाल सिंह, मुन्ना सिंह, बिहारी सिंह, मुन्ना सिंह, झब्बू सिंह बुरी तरह से घायल हो गये़ दलित समुदाय की ओर से रंजन कुमार, उर्मिला देवी, पारसराम, बुटाली राम, धनजी राम, धनवंती देवी, सोनिया देवी, शिवपरसन राम, श्रीनिवास राम, धर्मावती देवी बुरी तरह से घायल हो गयी. इन सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में किया गया़
इसके बाद इनमें से गंभीर रूप से जख्मी जितेंद्र सिंह, झब्बू सिंह, मुन्ना सिंह, बिहारी सिंह को बक्सर रेफर कर दिया़ घटना के बारे में थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दलित समुदाय और यादव समुदाय के बीच पहले किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई इसके बाद मारपीट शुरू हो गयी. इस मामले को लेकर दलित समुदाय की ओर से धनजी राम ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में धनजी राम ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत दबंग लोगों ने आकर हमलोग को डराने धमकाने लगे. जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि रास्ते से आने के क्रम में लोगों ने रोककर जबरदस्ती मारपीट की. इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए पुलिस ने गांव में गश्त तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version