सोनम व अमित कथक में लहरा रहे परचम

जिला स्थापना दिवस पर नृत्य कर लोगों का मोहा मन बक्सर : अमित कुमार व सोनम बिहार के कथक जगत का उभरता चेहरा हैं. वे दोनों कथक गुरु बख्शी विकास के शिष्य हैं. स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में इन दोनों ने कथक प्रस्तुत कर समा बांध दिया. आर्थिक व पारिवारिक कारणों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:11 AM
जिला स्थापना दिवस पर नृत्य कर लोगों का मोहा मन
बक्सर : अमित कुमार व सोनम बिहार के कथक जगत का उभरता चेहरा हैं. वे दोनों कथक गुरु बख्शी विकास के शिष्य हैं. स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में इन दोनों ने कथक प्रस्तुत कर समा बांध दिया. आर्थिक व पारिवारिक कारणों से अमित की पढ़ाई सातवीं कक्षा के बाद रुक गयी थी, लेकिन अमित ने अपनी जीवटता से कला व संगीत से अपनी शिक्षा को भी आगे बढ़ाया.
फिलहाल वे आरा के जैन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस से एमए की पढ़ाई कर रहे हैं. अमित कथक के क्षेत्र में संगीत प्रभाकर व संगीत भास्कर उत्तीर्ण हैं. उन्हें नृत्य के क्षेत्र में कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं. बहरहाल, पटना के तानसेन संगीत महाविद्यालय में कथक नृत्य के प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, सोनम कुमारी दूरदर्शन से भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर चुकी हैं. सोनम आरा के गोढना रोड निवासी ललित कुमार की सुपुत्री हैं.
कथक नृत्याचार्य बक्शी विकास से गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत नृत्य की उच्च स्तरीय तालीम हासिल कर रही हैं. इन्हें बिहार सरकार के युवा उत्सव में रजत पदक, प्रयाग संगीत समिति के अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता, इलाहबाद में कांस्य पदक के आलावे कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हैं. सोनम बिहार के युवाओं को कला के क्षेत्र में प्रेरित भी कर रही हैं. सोनम ने कहा कि बुलंद हौसले से सब कुछ मिल जाता है.

Next Article

Exit mobile version