शिक्षकों ने किया सद‍्बुद्धि हवन

बिहार केसरी व उत्तरप्रदेश केसरी के बीच होगी खिताबी जंग, लोगों में है उत्साह बक्सर : शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोरचा के शिक्षकों ने पांचवें दिन भी इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया. मूल्यांकन व धरना केंद्र पर प्रो महेशदत्त सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षामंत्री अशोक चौधरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:29 AM

बिहार केसरी व उत्तरप्रदेश केसरी के बीच होगी खिताबी जंग, लोगों में है उत्साह

बक्सर : शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संघर्ष मोरचा के शिक्षकों ने पांचवें दिन भी इंटर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार किया. मूल्यांकन व धरना केंद्र पर प्रो महेशदत्त सिंह की अध्यक्षता में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व शिक्षामंत्री अशोक चौधरी की सद‍्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना की. इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य के लिए बनाये गये केंद्र एमवी कॉलेज के मुख्य द्वार पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
संघ के सचिव प्रो. अमरनाथ मिश्रा ने सरकार की कुंठित व गलत नीतियों के विरुद्ध अनिश्चित काल तक मूल्यांकन कार्य को ठप रखने का आह्वान किया. इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगें सरकार नहीं मानती है, तब तक मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे. सरकार के कोरे आश्वासन से शिक्षक अक्सर ठगी के शिकार हो गये हैं. समान काम के लिए समान वेतन सरकार को लागू करना ही होगा. सुप्रीम कोर्ट ने भी ऐसा आदेश दिया है. सभा को संबोधित करनेवालों में प्रो परमात्मा पाठक, प्रो राजेश कुमार, प्रो राजीव रंजन, प्रो संतोष कुमार, प्रो रामाशीष दूबे, प्रो प्रदीप कुमार पाठक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version