मामला सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला दो पुलिस जख्मी

बक्सर/डुमरांव : मामला सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे से पुलिस की पिटाई कर दी, जिसमें दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के वंशराज गली मुहल्ले की है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 12:40 AM

बक्सर/डुमरांव : मामला सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडे से पुलिस की पिटाई कर दी, जिसमें दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के वंशराज गली मुहल्ले की है. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पुलिस को कारतूस, एक बंदूक और धारदार हथियार बरामद हुए हैं. जख्मी पुलिस कर्मियों के बयान पर मामला दर्ज कर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार पंकज कुमार दुबे का कामेश्वर सिंह से जमीनी विवाद चल रहा था. शनिवार की देर शाम दोनों पक्ष जमीन पर कब्जे को लेकर अपना-अपना हक जताने लगे, जिसकी सूचना पुलिस को मिली.

पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए जैसे ही वहां पहुंची उद्रेश सिंह पक्ष के लोग एक साथ पुलिस बलों पर हमला बोल दिये. इसके साथ ही हवलदार विनोद कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस पर एक साथ हमला बोले जाने से पुलिस ने भाग कर अपनी जान बचायी, जिसके बाद डुमरांव पुलिस ने छापेमारी कर तीन बाइक, एक डबल बैरल की लाइसेंसी बंदूक तथा 25 कारतूसों को बरामद किया. जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में जम कर मारपीट भी हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों की ओर से आठ लोग जख्मी हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं जवानों का भी इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए धरौली गांव के उद्रेश सिंह, राजू सिंह, बलदाऊ सिंह और गिरिधर बरांव निवासी सूरजभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि धरौली के शैलेंद्र सिंह की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

इन धाराओं के तहत मामला हुआ दर्ज
मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस पर किये गये हमले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें पुलिस पर जानलेवा हमला करना, सरकारी कार्य में बाधा डालना, इसके साथ एकजुट होकर हमला बोलना सहित 147, 148, 149, 323, 307, 333 तथा 353 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि इस मामले में लोगों को सश्रम कारावास की सजा हो सकती है.
दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी
इस मामले को पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार को घटना में शामिल नामजदों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.
छापेमारी में तीन बाइक, बड़ी संख्या में कारतूस व हथियार बरामद
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को किया गिरफ्तार
जख्मी पुलिस कर्मियों के बयान पर मामला दर्ज, छापेमारी जारी
पुलिस बलों पर हमला करनेवाले दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : एसपी

Next Article

Exit mobile version