10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बिना लाइसेंस के नहीं होगा कारोबार

बक्सर : नगर पर्षद क्षेत्र में चल रहे होटल-रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल समेत सभी तरह के व्यवसायों को ट्रेड लाइसेंस लेना है. लाइसेंस का उन्हें हर वर्ष रिन्युअल कराना होगा. नगर पर्षद प्रशासन ने व्यवसाय की श्रेणी के अनुसार शुल्क की राशि निर्धारित कर दी है. लाइसेंस के लिए कम-से-कम 500 अधिकतम 2500 रुपये प्रतिवर्ष जमा […]

बक्सर : नगर पर्षद क्षेत्र में चल रहे होटल-रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल समेत सभी तरह के व्यवसायों को ट्रेड लाइसेंस लेना है. लाइसेंस का उन्हें हर वर्ष रिन्युअल कराना होगा. नगर पर्षद प्रशासन ने व्यवसाय की श्रेणी के अनुसार शुल्क की राशि निर्धारित कर दी है. लाइसेंस के लिए कम-से-कम 500 अधिकतम 2500 रुपये प्रतिवर्ष जमा करना है.

इस वर्ष 31 जुलाई तक लाइसेंस नहीं लेने पर उसके बाद से प्रतिदिन 50 रुपये के हिसाब से संबंधित व्यवसाय के संचालन को जुर्माना भरना होगा. नगर पर्षद ने ट्रेड लाइसेंस से सालाना एक करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा है. सभी तहसीलदारों को आदेश दिया कि 31 जुलाई तक शहर में चल रहे सभी तरह के व्यवसायों को ट्रेड लाइसेंस निर्गत किया जाये.

मोबाइल से दी जायेगी सूचना : नगर विकास विभाग ने जारी निर्देश में बताया है कि निगम में पूरी व्यवस्था कंप्यूटराइज्ड होगी. एक साल पूरा होने पर दोबारा लाइसेंस जारी कराने के लिए संबंधित व्यवसायी को मोबाइल पर मैसेज के साथ सूचना दी जायेगी. ट्रेड लाइसेंस के लिए नये सिरे से पूरा खाका तैयार किया गया है. लीड बैंक को भी पत्र लिखकर आग्रह किया जायेगा कि किसी प्रकार के व्यवसाय को लोन देने से पहले ट्रेड लाइसेंस के कागजात मांगे जाएं. पिछले दिनों नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने राजस्व की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें इसका खुलासा हुआ था कि नगर पर्षद टैक्स वसूली में पिछड़ा हुआ है. पता चला कि सात निश्चय के सर्वे कार्य में लगे रहने के कारण टैक्स वसूली का ग्राफ काफी गिरा है. उल्लेखनीय है कि लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं होने से इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी थी.
500 रुपये लाइसेंस शुल्कवाले व्यवसाय : कपड़ा, रंगाई, लोहार कर्मशाला, आटा-मसाला चक्की, बेकरी, दो-तीन चक्का सर्विसिंग सेंटर, मैकेनिक गैराज, गैस वेल्डिंग, सेवा प्रदाता, फुट कर.
2500 रुपये लाइसेंस शुल्कवाले व्यवसाय : निर्माता, फैक्टरी, एजेंसी, बैंकिंग, आवासीय होटल, रेस्टोरेंट, अतिथि भवन, धर्मशाला, बार, विवाह भवन, सम्मेलन कक्ष, क्लब, निर्संग होम, अस्पताल, निजी दवाखाना, मोमबत्ती निर्माण, रंगाई, ढलाई का कारखाना, तेल उबालना, पशु वासा पिघलाना, चर्म शोधन, नाव निर्माण, जल विनिर्माण शाला, बोतलबंद पानी निर्माण, अन्न या आलू का सत्व बनाने का कारखाना, रसायन निर्माण, उर्वरक गैस कारखाना, इंजन मरम्मत, बडा छापाखाना, पेट्रोल पंप, स्प्रिट, सिनेमा, माचिस कारखाना, शराब भट्ठी, सुरा कर्मशाला, आतिशबाजी भंडारण कारखाना आदि.
टैक्स वसूली के लिए गठित की गयी है टीम
यह सही है कि टैक्स की वसूली में नगर पर्षद पिछड़ा हुआ है. विभागीय निर्देश के आलोक में टैक्स वसूली के लिए टीम बनायी गयी है. सभी तरह के व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस के लिए नगर पर्षद में आवेदन कर सकते हैं.
अनिल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद बक्सर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें