गोली मारने के मामले में एफआइआर दर्ज

रविवार की देर रात घर लौटते वक्त राहुल को मारी गयी थी गोली बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के पीसी कॉलेज के समीप युवक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. युवक की हालत गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 2:22 AM

रविवार की देर रात घर लौटते वक्त राहुल को मारी गयी थी गोली

बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के पीसी कॉलेज के समीप युवक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. युवक की हालत गंभीर बतायी जाती है. विदित हो कि रविवार की देर रात राहुल अपने घर जा रहा था.
इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने राहुल को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायलावस्था में उसे इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद का प्रतीत होता है. युवक के परिजनों ने इस मामले में अज्ञात पर एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version