पुलिस पर पथराव करने के आरोपित ने किया सरेंडर

बक्सर (कोर्ट) : पुलिस पर पथराव करने और शांति व्यवस्था भंग करने के साथ विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित मनीष कुमार ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं, दो और मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 12:36 AM

बक्सर (कोर्ट) : पुलिस पर पथराव करने और शांति व्यवस्था भंग करने के साथ विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित मनीष कुमार ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

वहीं, दो और मारपीट के मामले में चंद्रशेखर महतो एवं बिहारी महतो ने सरेंडर किया है. विदित हो कि 14 अक्तूबर 2016 को मूर्ति विसर्जन के दौरान बक्सर गंगा पुल पर लगाये गये बैरिकेडिंग को लेकर पुलिस और मूर्ति विसर्जन समिति के सदस्यों द्वारा विवाद उत्पन्न हो गया था. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए आगजनी की थी. इस मामले में कोर्ट से वारंट भी निर्गत किया गया था. घटना के बाद से ही मनीष फरार चल रहा था. वहीं, ब्रह्मपुर कांड संख्या 65/2017 के आरोपित चंद्रशेखर महतो एवं बिहारी महतो ने न्यायालय में समर्पण कर दिया.

Next Article

Exit mobile version