शौचालय बनाने के लिए बेच दी भैंस

भूमिपूजन के साथ ही महिला ने कराया शौचालय का निर्माण महिला ने कहा, शौचालय हमारे लिए सम्मान की बात बक्सर : बिहार दिवस पर महिला ने अपनी आय के जरिये को बेच कर अपने सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण कराया. बक्सर जिले के सदर प्रखड के छोटका नुआंव की वार्ड नंबर एक की रहनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 5:23 AM

भूमिपूजन के साथ ही महिला ने कराया शौचालय का निर्माण

महिला ने कहा, शौचालय हमारे लिए सम्मान की बात
बक्सर : बिहार दिवस पर महिला ने अपनी आय के जरिये को बेच कर अपने सम्मान के लिए शौचालय का निर्माण कराया. बक्सर जिले के सदर प्रखड के छोटका नुआंव की वार्ड नंबर एक की रहनेवाली शांति देवी ने सम्मान में अपनी कमाई का मुख्य स्रोत भैंस बेच कर शौचालय का निर्माण कराया. भारत के प्रधानमंत्री और बिहार सरकार के प्रेरणा से पैदा हुई सोच से शौचालय के निर्माण के पहले उस जगह की भूमि पूजन भी की. इस भूमि पूजन में सदर प्रखंड के बीडीओ मनोज कुमार मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं की सम्मान की बात आती है, तो महिलाएं अपने सम्मान की लड़ाई लड़ सकती हैं. उन्होंने कहा कि अब घर की बहुरिया को शौचालय के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अगर जिले भी सभी महिलाएं यह ठान लें, तो किसी को शौचालय के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अब ऐसा लगता है कि स्वच्छ भारत अभियान सफल हो रहा है. बहुत जल्द पूरा जिला भी खुले में शौच मुक्त करा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड में 38404 परिवारवालों में से 34165 परिवारों ने अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा चुके हैं. महिला शांति देवी ने कहा कि पहले देवालय और फिर शौचालय की बात अब समाज में प्रतिष्ठा का विषय बन रहा है. इसलिए भैंस बेच कर शौचालय का निर्माण कराया. अब घर की बहू बाहर नहीं जायेगी. बात दें कि महिला एक गरीब परिवार से आती है और भैंस उस परिवार की जीविका का साधन था. ऐसे में गरीबी पर सम्मान भारी पड़ा और भैंस बेच कर शौचालय का निर्माण कराया गया. वहीं महिला के इस काम से आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला के इस साहस से लोगों को जागरूक हुए है.

Next Article

Exit mobile version