11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 बोतल शराब बरामद

कार्रवाई. डुमरांव से विदेशी शराब के तीन तस्कर गिरफ्तार सब्जी से भरे पिकअप वैन में छिपाकर रखा गया था शराब का कॉर्टन सिमरी इलाके में की जानी थी शराब की सप्लाइ बक्सर/डुमरांव : डुमरांव अनुमंडल पुलिस को शनिवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. डुमरांव-नावानगर पथ पर पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप वैन […]

कार्रवाई. डुमरांव से विदेशी शराब के तीन तस्कर गिरफ्तार

सब्जी से भरे पिकअप वैन में छिपाकर रखा गया था शराब का कॉर्टन
सिमरी इलाके में की जानी थी शराब की सप्लाइ
बक्सर/डुमरांव : डुमरांव अनुमंडल पुलिस को शनिवार की रात एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी. डुमरांव-नावानगर पथ पर पुलिस ने छापेमारी कर एक पिकअप वैन से 1200 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में सिमरी थाना क्षेत्र के ढकाइच गांव निवासी बिट्टू प्रधान, हरखाई मठिया के गुड्डू गिरी तथा बड़का दीयां गांव निवासी हरिशंकर राय शामिल हैं. पूछताछ के दौरान तस्करों ने कई नाम बताये हैं,
जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बरामद शराब झारखंड निर्मित है. शराब की सप्लाइ सिमरी में की जानी थी. डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की झारखंड से भारी मात्रा में शराब लेकर पिकअप वैन डुमरांव शहर की ओर जा रही है. सूचना मिलते ही डुमरांव, कृष्णाब्रह्म व कोरानसराय की पुलिस स्टेट हाइवे की सड़क पर जाल बिछाकर हर वाहनों की निगरानी शुरू कर दी. इसी दौरान सब्जी लदी पिकअप वैन पुलिस को देखते ही रफ्तार तेज कर दी,
जिसे पुलिस की टीम ने धर दबोचा. जब वाहन की तलाशी ली गयी, तो प्याज व कटहल के नीचे भारी मात्रा में शराब से भरी पेटियां बरामद हुई. डीएसपी ने बताया कि शराब तस्करों से पूछताछ के दौरान अहम सुराग मिले हैं, जिसके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस के सूत्रों की मानें, तो गिरफ्तार तस्करों में मुख्य सरगना भी शामिल है, जो शराब के कारोबार में पुलिस के लिए सिरदर्द बना था. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. बताया जाता है शराबबंदी कानून लागू होने के बाद दियारे इलाके में शराब कारोबारी सक्रिय हो गये हैं, जिनके माध्यम से इस इलाके में शराब का कारोबार किया जा रहा है.
दस पाउच शराब के साथ एक गिरफ्तार : नगर के जहाज घाट स्थित गंगा घाट से 10 पाउच शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. युवक उत्तरप्रदेश से पाउच लेकर नाव के द्वारा बक्सर आ रहा था, तब तक पुलिस ने मौके पर दबोच लिया. गिरफ्तार युवक अभिषेक सिंह राजपुर का रहनेवाला है. युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें