मेगा ब्लाॅक के चलते खड़ी रहीं ट्रेनें
चौसा : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड पर दरौली-जमानियां रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर चल रहे ट्रैक मरम्मती कार्य को लेकर गुरुवार को डाउन में मेगा ब्लाॅक रहने के चलते कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. जानकारी के अनुसार बक्सर-मुगलसराय रेलखंड स्थित दरौली-जमानियां स्टेशन के बीच डाउन लाइन के ट्रैक जो 52 केजी था उसे […]
चौसा : बक्सर-मुगलसराय रेलखंड पर दरौली-जमानियां रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर चल रहे ट्रैक मरम्मती कार्य को लेकर गुरुवार को डाउन में मेगा ब्लाॅक रहने के चलते कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. जानकारी के अनुसार बक्सर-मुगलसराय रेलखंड स्थित दरौली-जमानियां स्टेशन के बीच डाउन लाइन के ट्रैक जो 52 केजी था उसे बदल कर 60 केजी किया जा रहा है, इसी को लेकर गुरुवार की दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक डाउन लाइन में मेगा ब्लॉक रहा,
जिसके चलते 2328 डाउन में हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस सकलडिहा, 9313 डाउन इंदौर-पटना एक्सप्रेस धीना, 4056 डाउन ब्रह्मपुत्रा एक्सप्रेस कुछमन स्टेशनों पर घंटों खड़ी रही. वहीं मेगा ब्लाॅक के चलते 63226 डाउन मुगलसराय पटना पैसेंजर गाड़ी मुगलसराय जंकशन पर घंटों विलंब से खुली.